हत्यारों की हो शीघ्र गिरफ्तारी : अन्नु

मुजफ्फरपुर: लालगंज विधायक अन्नु शुक्ला राजद नेता अनिल महतो के भाई के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. वही सोमवार की शाम वे मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बधाया. उन्होंने कहा कि वे इस मसले पर सीएम से बात करेंगी. वही मौके पर से ही एसएसपी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

मुजफ्फरपुर: लालगंज विधायक अन्नु शुक्ला राजद नेता अनिल महतो के भाई के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. वही सोमवार की शाम वे मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बधाया. उन्होंने कहा कि वे इस मसले पर सीएम से बात करेंगी.

वही मौके पर से ही एसएसपी से बात कर केस के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना दिलाने का आश्वासन दिया. उनके साथ शिव शंकर महतो, सौरभ कुमार, पूर्व मुखिया मासूम रिजवी, इरफान दिलकश, रिजवान अहमद, अख्तर हुसैन, सुशील कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.

यहां बता दें कि ऑटो चालक ब्रज किशोर महतो की शुक्रवार की सुबह मीनापुर के मझौलिया में शव बरामद किया गया था. हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था. अपराधियों ने ऑटो भी लूट ली थी.

आइजी को दिया ज्ञापन
राजद के जिला सचिव अरविंद कुमार सिंह ने सोमवार को आइजी को ज्ञापन देकर ब्रज किशोर महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. ज्ञापन में बताया गया कि जिले में अपराध बढ रहा है. रोज कहीं न कहीं दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. थानाध्यक्ष अपराध रोकने में विफल साबित हो रहे है. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. आइजी से मिलने वालों में प्रभात कुमार, सुभाष यादव, अजय कुमार राय, मो इकबाल, अभिषेक शुक्ला, वीरेंद्र मुखिया समेत कई राजद नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version