मांगी गयी अमन-चैन की दुआ

मुजफ्फरपुर: दाता कंबलशाह के सात दिवसीय उर्स के छठे दिन शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से चादरपोशी की गयी. चादर जुलूस गाजे-बाजे व घोड़े के साथ टाऊन थाना से निकाला गया. इससे पूर्व यहां कव्वाला रौनक परवीन ने दाता की शान में कव्वाली प्रस्तुत किया. डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार व डीएसपी टाऊन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 11:34 AM

मुजफ्फरपुर: दाता कंबलशाह के सात दिवसीय उर्स के छठे दिन शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से चादरपोशी की गयी. चादर जुलूस गाजे-बाजे व घोड़े के साथ टाऊन थाना से निकाला गया. इससे पूर्व यहां कव्वाला रौनक परवीन ने दाता की शान में कव्वाली प्रस्तुत किया. डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार व डीएसपी टाऊन आशीष आनंद के थाना पर पहुंचने के बाद चादर की फातियाखानी हुई.

इसके बाद जुलूस शहर कल्याणी व हरिसभा चौक होते हुए चतर्भुज स्स्थान चौक पर पहुंचा. यहां शांति समिति सदस्य पाले खां की ओर से सभी पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया गया. इसके बाद जुलूस दाता की दरगाह की ओर बढ़ा. यहां गद्दीनशीं निजामुद्दीन बाबा ने चादर की फातियाखानी की. इसके बाद दाता की चादरपोशी हुई. इस मौके पर गद्दीनशीं ने दाता से शहर में अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही डीएम, एसएसपी व डीएसपी को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version