Advertisement
दारोगा सुसाइड: सहदेई पहुंची सीआइडी की टीम
मुजफ्फरपुर : दारोगा संजय कुमार गौड़ के आत्महत्या मामला में शुक्रवार को सीआइडी के अधिकारी वैशाली जिले के सहदेई ओपी पहुंचे. ओपी प्रभारी सुजीत कुमार से संजय पर दर्ज प्राथमिकी की कॉपी ली. बता दें कि संजय पर सहदेई में कार से शराब बरामदगी व नशे में मारपीट करने से संबंधित केस दर्ज है. इस […]
मुजफ्फरपुर : दारोगा संजय कुमार गौड़ के आत्महत्या मामला में शुक्रवार को सीआइडी के अधिकारी वैशाली जिले के सहदेई ओपी पहुंचे. ओपी प्रभारी सुजीत कुमार से संजय पर दर्ज प्राथमिकी की कॉपी ली. बता दें कि संजय पर सहदेई में कार से शराब बरामदगी व नशे में मारपीट करने से संबंधित केस दर्ज है. इस मामले में वे न्यायिक हिरासत में भी थे. ओपी अध्यक्ष से केस के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. हालांकि इस मामले में सीआईडी जांच की प्रशासनिक स्तर पर मंजूरी के कागजात अब तक मुजफ्फरपुर जिले में नहीं पहुंची है. इधर, कांड के जांच अधिकारी कांटी थाने के दारोगा सुदर्शन राम घटनास्थल से जब्त प्रदर्शों की छानबीन में जुटे हैं.
दारोगा कांड के बाद हथियार रखने में सतर्कता बरत रहे हैं पुलिसकर्मी. कांटी थाने के पानापुर ओपी में पदस्थापित दारोगा संजय कुमार गौड़ के आत्महत्या कांड के बाद जिले के तमाम पुलिस कर्मी सचेत हो गये हैं. अक्सर सहकर्मी को जिम्मा लगा अपने दैनिक कार्यों को करने का रिस्क लेने के बजाय हथियार के प्रति सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. एसएसपी ने भी हथियार धारित सभी पुलिसकर्मियों को इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया है.
पिछले दिनों पानापुर ओपी में पदस्थापित दारोगा संजय कुमार गौड़ ने थाने में ही पदस्थापित दारोगा मो. हारुण की पिस्तौल से गोली मार आत्महत्या कर ली थी. मामले की छानबीन के दौरान हथियार के रख-रखाव में उनकी लापरवाही उजागर हुई थी. इस मामले में उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई जारी है. इस घटना के बाद जिले के अन्य पुलिसकर्मी सतर्क हो गये हैं. यह मामला जिले में चर्चा का विषय भी बना है. इधर, पुलिस एसोसिएशन ने सभी पुलिस कर्मियों की ओर से संजय की पत्नी को दो दिनों का वेतन देने का निर्णय लिया था. हालांकि कागजी दांव-पेंच को लेकर अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement