बीए व बीकॉम में छह सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है. वही एमए एमकॉम में चार सेमेस्टर में परीक्षा होगी. इन कोर्सों की परीक्षा हर छह माह में होगी. बीए व बीकॉम करने वाले छात्रों को पांच सेमेस्टर तक पास होने के लिए 40 प्रतिशत मार्क मिलना जरूरी है. इसमें भी छात्रों को 70 नंबर की थ्योरी व नंबर का इंटरनल असेसमेंट देना होगा. सब्सिडियरी व एमआइएल का पेपर प्रति सेमेस्टर 50 अंक होगा. वही ऑनर्स पेपर 100 नंबर के हाेंगे. इसमें 30 नंबर इंटरनल असेसमेंट के हाेंगे. एमए व एमकॉम के लिए छात्रों को तीन सेमेस्टर तक 40 प्रतिशत मार्क पास हाेने के लिए जरूरी है. आखिरी सेमेस्टर में टोटल 45 प्रतिशत मार्क पास होने के लिए चाहिए.
Advertisement
बीए, बीकॉम, एमए व एमकॉम में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम
मुजफ्फरपुर: डिस्टेंस में चलनेवाले बीए, बीकॉम, व एमए, एमकॉम में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा. बीआरए बिहार विवि ने रेगुलेशन तैयार कर इस पर अपनी मुहर भी लगा दी है. नये सत्र में ग्रेडिंग सिस्टम के जरिये ही विवि इन कोर्सों की परीक्षा भी लेगा. विवि ने प्रतिशत पर ग्रेडिंग का खाका तैयार किया है. इसमें […]
मुजफ्फरपुर: डिस्टेंस में चलनेवाले बीए, बीकॉम, व एमए, एमकॉम में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा. बीआरए बिहार विवि ने रेगुलेशन तैयार कर इस पर अपनी मुहर भी लगा दी है. नये सत्र में ग्रेडिंग सिस्टम के जरिये ही विवि इन कोर्सों की परीक्षा भी लेगा. विवि ने प्रतिशत पर ग्रेडिंग का खाका तैयार किया है. इसमें एक्सीलेंट से लेकर असंतोषजनक तक की श्रेणी है. बीए, बीकॉम व एमए, एमकॉम कोर्स के लिए ग्रेडिंग के प्वाइंट सेम है.
बीए व बीकॉम में छह सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है. वही एमए एमकॉम में चार सेमेस्टर में परीक्षा होगी. इन कोर्सों की परीक्षा हर छह माह में होगी. बीए व बीकॉम करने वाले छात्रों को पांच सेमेस्टर तक पास होने के लिए 40 प्रतिशत मार्क मिलना जरूरी है. इसमें भी छात्रों को 70 नंबर की थ्योरी व नंबर का इंटरनल असेसमेंट देना होगा. सब्सिडियरी व एमआइएल का पेपर प्रति सेमेस्टर 50 अंक होगा. वही ऑनर्स पेपर 100 नंबर के हाेंगे. इसमें 30 नंबर इंटरनल असेसमेंट के हाेंगे. एमए व एमकॉम के लिए छात्रों को तीन सेमेस्टर तक 40 प्रतिशत मार्क पास हाेने के लिए जरूरी है. आखिरी सेमेस्टर में टोटल 45 प्रतिशत मार्क पास होने के लिए चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement