नगर आयुक्त ने फोर्स तैनाती के लिए डीएम को लिखा पत्र, 12 को टूटेगी जिला परिषद की 27 दुकानों की सीढ़ी
मुजफ्फरपुर: पटना हाइकोर्ट के आदेश पर अब 12 जुलाई को कलमबाग चौक स्थित जिला परिषद के 27 दुकानों की सीढ़ी तोड़ी जायेगी. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने इसके लिए डीएम धमेंद्र सिंह को फिर से पत्र लिखा है. अतिक्रमण हटाने के मामले को संवेदनशील बताते हुए नगर आयुक्त ने बड़ी संख्या में पुलिस बल […]
मुजफ्फरपुर: पटना हाइकोर्ट के आदेश पर अब 12 जुलाई को कलमबाग चौक स्थित जिला परिषद के 27 दुकानों की सीढ़ी तोड़ी जायेगी. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने इसके लिए डीएम धमेंद्र सिंह को फिर से पत्र लिखा है. अतिक्रमण हटाने के मामले को संवेदनशील बताते हुए नगर आयुक्त ने बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की मांग की है. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह का बवाल नहीं हो. इसके लिए चार दर्जन सशस्त्र पुलिस बल, एक दर्जन लाठी पार्टी, दो पुलिस पदाधिकारी, दो दंडाधिकारी, दो अश्रु गैस की दस्ता एवं महिला सुरक्षा कर्मियों की एक टीम को मौके पर तैनात करने का आग्रह किया है.
िवरोध के कारण चार जुलाई को लौटना पड़ा था वापस : चार जुलाई काे अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई विरोध की घटना का हवाला देते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि कम पुलिस बल के कारण विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गयी थी. उन्हें दलबल के साथ मौके से वापस लौटना पड़ा था.
हाइकोर्ट ने दिया था अतिक्रमण हटाने का आदेश : पूनम देवी ने पटना हाइकोर्ट में सड़क की जमीन कब्जा कर जिला परिषद का दुकान बना लेने की रिट याचिका हाइकोर्ट में दायर किये हुए हैं. कोर्ट के आदेश पर ही चार जुलाई को अतिक्रमण हटाने नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे थे.