सफाई वाहन बना जाम का जंजाल
मुजफ्फरपुर: शहर के केदारनाथ रोड में सोमवार को नाला उड़ाही लोगों के लिए जाम का जंजाल बन गया. सुबह नौ बजे केदार नाथ रोड में नाला उड़ाही के दौरान निदान का मिनी जेसीबी खराब हो गया है, जिसके बाद बीच सड़क पर निदान की गाड़ी ठप पड़ गयी. सड़क पर वाहन पड़े रहने के कारण […]
मुजफ्फरपुर: शहर के केदारनाथ रोड में सोमवार को नाला उड़ाही लोगों के लिए जाम का जंजाल बन गया. सुबह नौ बजे केदार नाथ रोड में नाला उड़ाही के दौरान निदान का मिनी जेसीबी खराब हो गया है, जिसके बाद बीच सड़क पर निदान की गाड़ी ठप पड़ गयी.
सड़क पर वाहन पड़े रहने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. यही नहीं निदान के ठप वाहन के कारण दिन भर स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
केदारनाथ रोड के निवासी प्रभात कुमार, मनीष कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के कई बार कहने के बाद भी निदान के लोगों ने वाहन को सड़क से हटाने का प्रयास नहीं किया. लोगों के अनुसार शाम के छह बजे वाहन को हटाया गया, जिसके बाद परिचालन सामान्य हो सकी. इससे पहले दिन भर लोगों को कीचड़ से सने रास्तों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.