चेन छिनतई का प्रयास, अपराधियों से बीच सड़क पर भिड़ गयीं बहनें

मुजफ्फरपुर : अंडीगोला में रमेश रानी स्कूल के पास शनिवार रात स्कूटी सवार सगी बहनों से बाइक सवार तीन अपराधियों ने चेन छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर तीनों फरार हो गये. आसपास के लोगों ने उनकी मदद की होती तो अपराधी पकड़े जाते. छीना-झपटी मेें एक के गर्दन पर जख्म के निशान बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 5:24 AM

मुजफ्फरपुर : अंडीगोला में रमेश रानी स्कूल के पास शनिवार रात स्कूटी सवार सगी बहनों से बाइक सवार तीन अपराधियों ने चेन छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर तीनों फरार हो गये. आसपास के लोगों ने उनकी मदद की होती तो अपराधी पकड़े जाते. छीना-झपटी मेें एक के गर्दन पर जख्म के निशान बन गये है.

अंडीगोला रघुवंश रोड में रीतुराज रहती है. वह एमफिल कर रही है. उसकी छोटी बहन राधिका कुमारी एमकॉम की छात्रा है. रात आठ बजे के आसपास दोनों बहनें पूजा का सामान खरीद कर घर लौट रही थी. रमेश रानी स्कूल के पास लाल रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से राधिका के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया, जिस पर दोनों बहनें अपराधियों से भिड़ गयी. शोर मचाने पर तीनों तेज गति से गली होकर फरार हो गये. दोनों ने परिजनों को सूचना दी. इधर, नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.