एसएस से दुर्व्यवहार में नपे एएसएम
कार्रवाई. एरिया मैनेजर की स्वीकृति के बाद चार्जशीट काट भेजा गया सोनपुर मंडल मुजफ्फरपुर : कार्य में शिथिलता बरतने व वरीय अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मुजफ्फरपुर जंकशन पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर मनीष कुमार पर कार्रवाई की गयी है. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी की स्वीकृति के बाद स्टेशन अधीक्षक बीएम […]
कार्रवाई. एरिया मैनेजर की स्वीकृति के बाद चार्जशीट काट भेजा गया सोनपुर मंडल
मुजफ्फरपुर : कार्य में शिथिलता बरतने व वरीय अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मुजफ्फरपुर जंकशन पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर मनीष कुमार पर कार्रवाई की गयी है. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी की स्वीकृति के बाद स्टेशन अधीक्षक बीएम झा ने उनकी ड्यूटी ऑफ कर उन्हें मुख्यालय भेज दिया है. साथ ही मनीष के कार्य में शिथिलता व वरीय अधिकारियों से अभद्र व्यवहार की रिपोर्ट सोनपुर मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक को भेज दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिचालन प्रबंधक ने इन्हें निलंबित भी कर दिया है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार (एएसएम) की ड्यूटी शुक्रवार की शाम चार बजे से रात 12 बजे तक थी. शाम में 15215 का जो रैक आया उसे गाड़ी संख्या 55225 बनाकर चलाना था, लेकिन चतुर्थ वर्गीय श्रेणी के कर्मचारी के इंतजार में उन्होंने इसे करीब पंद्रह मिनट तक विलंब कर दिया. इसकी जानकारी जब एसएस को हुई, तब उन्होंने एरिया मैनेजर को स्थिति से अवगत कराते हुए तुरंत इन्हें इन्हें ड्यूटी आवर में ही चार्जशीट काट मुख्यालय भेज दिया.