मोदी सरकार में अल्पसंख्यक को मिला सम्मान

मुजफ्फरपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार पर अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास व सम्मान बढ़ा है. पिछली सरकारों ने अल्पसंख्यक को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है. एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक मंत्रालय सक्रिय रूप से काम कर रही है. वे रविवार को पक्कीसराय चौक स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 4:23 AM

मुजफ्फरपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार पर अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास व सम्मान बढ़ा है. पिछली सरकारों ने अल्पसंख्यक को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है.

एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक मंत्रालय सक्रिय रूप से काम कर रही है. वे रविवार को पक्कीसराय चौक स्थित भाजपा नेता मो मुजाहिद के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी साल के मौके पर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए महासंपर्क अभियान के तहत शहर के दौरे पर पहुंचे अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक अब किसी छलावा में नहीं आने वाले है. 2014 के लोक सभा चुनाव से ही यह वर्ग बीजेपी को सपोर्ट कर रहा है. तीन तलाक को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि तलाक का इस्लाम धर्म में वजूद नहीं है.
उन्होंने तीन तलाक को परिभाषित करते हुए कहा कि तलाक कह देने से पति – पत्नी का रिश्ता से खत्म नहीं होता है. शादी एक दूसरे के सहमति से होता है. कोर्ट का फैसला सभी के लिए मान्य हाेगा.
राजद सुप्रीमो लालू यादव व उनके परिवार पर हुई कार्रवाई को जायज बताते हुए कहा कि लालू जी को करनी का फल मिला है. गलत करने वालों को सजा मिलनी चाहिए. मौके पर उपाध्यक्ष एसएम अकरम, डॉ खुशीर्द अनवर, जावेद मंसूरी, नुसरत परवीन आदि उपस्थित थे.
भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा
महासंपर्क अभियान के लिए पहुंचे शहर
पिछली सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल
तीन तलाक पर बोले, इस्लाम धर्म में इसका नहीं है वजूद
लालू जी को मिला करनी का फल

Next Article

Exit mobile version