कार की ठोकर से जख्मी का ब्रह्मपुरा में हो रहा इलाज
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानुपर फरदो गोला स्थित कार से ठोक से जख्मी बाइक सवार की पहचान रविवार को मनियारी थाना के मधौल निवासी शंभु राय के रुप में की गयी है. वर्तमान में उसका इलाज ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसका बयान […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानुपर फरदो गोला स्थित कार से ठोक से जख्मी बाइक सवार की पहचान रविवार को मनियारी थाना के मधौल निवासी शंभु राय के रुप में की गयी है. वर्तमान में उसका इलाज ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसका बयान दर्ज नहीं हो सका है. उसका फरदो के समीप मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान है. घटना के समय वह घर से दुकान पर आ रहा था.