अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की गयी जान
मुजफ्फरपुर : अलग-अलग घटनाओं में जिले में रविवार को चार लोगों की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों के शव को मेडिकल पुलिस बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. ऑटो की चपेट में आया साइकिल सवार मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुर सहाय […]
मुजफ्फरपुर : अलग-अलग घटनाओं में जिले में रविवार को चार लोगों की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों के शव को मेडिकल पुलिस बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
ऑटो की चपेट में आया साइकिल सवार
मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुर सहाय छपरा गांव निवासी अर्जुनराम 45 वर्ष शनिवार की शाम साले के पुत्र का बारात साइकिल से कांटी के कलवारी से मनियारी जा रहे थे. उसी दौरान कर्जा चौक पर ऑटो की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे पीएचसी में स्थानीय लोगों ने भर्ती कराया. डॉक्टर ने गंभीर हालत में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
ट्रक की ठोकर से गयी बाइक सवार की जान
कांटी के मैसाहा गांव निवासी धर्मेंद्र ठाकुर 25 वर्ष अपने पड़ोसी भोनू ठाकुर के साथ बाइक से घर लौट रहा था.उसी दौरान मोतीपुर पुलिस निरीक्षक कार्यालय के पास ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया.इलाज के लिए उसे बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देख डॉक्टर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.