छात्रा की ऑनर किलिंग की आशंका पर जांच शुरू

परिजनों पर शक. फेसबुक पर पोस्ट वायरल होने पर मची खलबली अधिवक्ता के वॉल पर तस्वीर के साथ डाली गयी है पोस्ट जनहित मंच अधिवक्ता सुशील कुमार ने पुलिस को दिया आवेदन डीएसपी पूर्वी ने सकरा थाने की पुलिस को जांच का दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : सकरा थाने के एक गांव में प्रेम प्रसंग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 4:29 AM

परिजनों पर शक. फेसबुक पर पोस्ट वायरल होने पर मची खलबली

अधिवक्ता के वॉल पर तस्वीर के साथ डाली गयी है पोस्ट
जनहित मंच अधिवक्ता सुशील कुमार ने पुलिस को दिया आवेदन
डीएसपी पूर्वी ने सकरा थाने की पुलिस को जांच का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : सकरा थाने के एक गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवती की हत्या किये जाने की आशंका उसके परिजनों पर ही व्यक्त की जा रही है. छात्रा के ऑनर किलिंग की पोस्ट फेसबुक पर वायरल होने के बाद खलबली मच गयी है. जानकारी मिलते ही पुलिस भी छानबीन में जुट गयी है. जनहित मंच के अधिवक्ता सुशील कुमार के वॉल पर छात्रा के ऑनर किलिंग से संबंधित पोस्ट को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने सकरा के उस गांव में जाकर तथ्य जुटाने का निर्देश सकरा थानेदार को दिया है.
अधिवक्ता सुशील कुमार फेसबुक पर सकरा थाने के एक गांव के अमित कुमार नामक युवक का आवेदन भी पोस्ट किया है. साथ आवेदन में छात्रा के अपहरण और बरामदगी के बाद न्यायालय के आदेश पर परिजनों को सौंपने के बाद अचानक उसके गायब होने की जानकारी दी गयी है. पत्र जारी करनेवाला युवक अमित उस छात्रा की हत्या का आरोप परिजनों पर ही लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है. पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस इसे गंभीरता से लिया है. इधर, अधिवक्ता सुशील ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि प्रेम प्रसंग में छात्रा का अपहरण को लेकर पहले सकरा थाने में कांड दर्ज किया गया था. कुछ दिनों बाद छात्रा बरामद हुई और कोर्ट में उसका बयान कराने के बाद पुलिस न्यायालय के आदेश पर परिजनों के हवाले कर दिया. इन दिनों फिर से छात्रा गायब है और उसी गांव के अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि दुबारा छात्रा के गायब होने के पीछे ऑनर किलिंग का मामला है.
इस संबंध में डीएसपी पूर्वी ने बताया कि सकरा थाने की पुलिस को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट की हकीकत सामने आ पायेगा. जांच अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version