मुजफ्फरपुर : सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. मुजफ्फरपुर रेल खंड पर तुर्की व रामदयालु स्टेशन पर आक्रोशित यात्रियों ने तोड़फोड़ और हंगामा मचाया है. घटना के तुरंत बाद रेलवे की ओर से इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के नहीं चलने से गुस्साये यात्रियों ने हंगामा और तोड़फोड़ को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से आनंद बिहार की ओर जाने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस भी अभी रवाना नहीं हुई है.
सत्पक्रांति एक्सप्रेस के रवाना नहीं होने से यात्रियों में काफी गुस्सा है. वहीं दूसरी ओर जगह-जगह कई ट्रेनें रूक गयी हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे पूर्व लगातार सुबह से बारिश होने की वजह से पूरे शहर में पानी भर गया है. लोग काफी परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन यात्रियों के गुस्से को शांत करने की कोशिश में लगा हुआ है. साथ ही मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर भी स्थिति दयनीय बनी हुई है, सिगनल नहीं मिलने की वजह से दर्जनों गाड़ियों जहां-तहां रुकी हुई हैं. रेलवे की ओर से प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
राजद नेता जगदानंद सिंह ने किया खुलासा, नीतीश कुमार ने की थी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बात