चंपारण तटबंध पर कब्जा कर बन गये 102 घर

अतिक्रमणवाद दायर करने के बाद विभाग की ओर से अब तक छह बार पत्र लिखा गया है. इसके बावजूद भी सीओ के स्तर से ना तो अतिक्रमणवाद का निपटारा नहीं किया गया. ना ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:47 PM

बेतिया :

योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर गांव के निकट चंपारण तटबंध पर 102 अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर लिया है. तटबंध के दोनों किनारे पर कच्चा और पक्का निर्माण कराया गया है. इस अवैध निर्माण के कारण तटबंध की मजबूती पर खतरा उत्पन्न होने का आशंका बाढ़ नियंत्रण विभाग ने जताया है. चंपारण तटबंध को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. मनीष कुमार ने सदर एसडीएम डॉ विनोद कुमार को पत्र लिख कर अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही है. एसडीएम को लिखे पत्र में कहा गया हैं कि नवलपुर गांव के निकट चंपारण तटबंध पर स्थानीय लोगों द्वारा कच्चा और पक्का घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है. ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया गया है. इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है.

एसडीएम को पत्र

एसडीएम को लिखे गए पत्र में कार्यपालक अभियंता ने कहा हैं कि चंपारण तटबंध पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर रह रहे चिंहित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अतिक्रमणवाद योगापट्टी अंचल कार्यालय में दायर किया गया है. अतिक्रमणवाद दायर करने के बाद विभाग की ओर से अब तक छह बार पत्र लिखा गया है. इसके बावजूद भी सीओ के स्तर से ना तो अतिक्रमणवाद का निपटारा नहीं किया गया. ना ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई है. जिसके कारण दिनोंदिन चंपारण तटबंध के मजबूतीकरण पर खतरा उत्पन्न हो रहा है. ऐसे स्थिति में अगर बाढ़ आता हैं तो आधा दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version