किराना दुकान का ताला काट कर छह लाख की संपत्ति चोरी

मुजफ्फरपुर: सदर थाने के भगवानपुर चट्टी हाइस्कूल के समीप सोमवार की रात चोरों ने रवि कुमार की किराना दुकान का ताला काट छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोर शटर गिरा मौके से फरार हो गये. मंगलवार की सुबह दुकानदार को दुकान खोलने के दौरान चोरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 10:51 AM
मुजफ्फरपुर: सदर थाने के भगवानपुर चट्टी हाइस्कूल के समीप सोमवार की रात चोरों ने रवि कुमार की किराना दुकान का ताला काट छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोर शटर गिरा मौके से फरार हो गये. मंगलवार की सुबह दुकानदार को दुकान खोलने के दौरान चोरी की जानकारी मिली़ दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. रवि ने बताया कि दुकान से चावल, दाल चीनी, तेल, रिफाइन, सर्फ, साबुन व 80 हजार नकदी समेत छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है.

सदर प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने कहा कि किराना दुकानदार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
पिकअप पर लाद कर ले गये सामान : स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर उसकी दुकान से सामान चोरी करके पिकअप से लाद कर ले गये. दुकान के पास पिकअप के चक्के का भी निशान मौजूद हैं . मोहल्ले में पुलिस गश्त नहीं लगाती है. जिस कारण एक के बाद एक चोरी की घटना बढ़ रही है. अगर पुलिस गश्ती तेज नहीं करेगी तो मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.