चार कॉलेजों का आॅडिट लटका
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि का प्रशासनिक आदेश अब अधिकारियों व कर्मियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है. शायद इसी का नतीजा है कि वीसी डॉ एएन यादव ने एक माह पहले चार अंगीभूत कॉलेजों का आंतरिक ऑडिट करने का निर्देश दिया था. वीसी ने यह फैसला वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत पर लिया था, लेकिन […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि का प्रशासनिक आदेश अब अधिकारियों व कर्मियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है. शायद इसी का नतीजा है कि वीसी डॉ एएन यादव ने एक माह पहले चार अंगीभूत कॉलेजों का आंतरिक ऑडिट करने का निर्देश दिया था.
वीसी ने यह फैसला वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत पर लिया था, लेकिन लेखा प्रशाखा में फाइल फंसी होने के कारण आज तक इन कॉलेजों का आंतरिक ऑडिट शुरू नहीं हो सका है. वीसी ने जिन कॉलेजों के ऑडिट का निर्देश दिया है, उनमें टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज, सीएन कॉलेज साहेबगंज, आरएलएसवाइ कॉलेज बेतिया और जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन शामिल हैं.
इन कॉलेजों का आंतरिक ऑडिट पूरा होने के बाद अन्य अंगीभूत कॉलेजों का ऑडिट पर निर्णय होना था, लेकिन एक माह से मामला फंसा होने के कारण इस पर आगे कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है.