सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध : 48 लाख रुपये के बैंक लूटकांड के आरोपित का जेल से प्रेमिका को फोन करते वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम सेंट्रल जेल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक वीडियो वायरल हुआ. इससे पहले भी फेसबुक अपडेट करने के मामले सामने आ चुके हैं. क्या है वीडियो में ? शहीद खुदीराम केंद्रीय कारा में बंदी कुंदन दास प्रेमिका से बात कर रहा […]
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम सेंट्रल जेल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक वीडियो वायरल हुआ. इससे पहले भी फेसबुक अपडेट करने के मामले सामने आ चुके हैं.
क्या है वीडियो में ?
शहीद खुदीराम केंद्रीय कारा में बंदी कुंदन दास प्रेमिका से बात कर रहा है. वह सफेद रंग का शर्ट व पैंट पहन कर वार्ड में आराम से रहा घूम-घूम कर बात कर रहा है. बातचीत करने के दौरान वह बार-बार नेटवर्क ठीक नहीं होने की बात वह प्रेमिका से बोल रहा है. 75 सेकेंड के इस वीडियो को जेल के अंदर ही किसी ने एक अन्य मोबाइल से कैद कर वायरल कर दिया है.
कौन है कुंदन दास ?
पूर्णिया निवासी कुंदन दास 2012 में मधुनबी के बेनीपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 48 लाख रुपये लूटकांड का आरोपित है. तत्कालीन डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. वह सरोज ठाकुर गिरोह का सदस्य है. पिछले पांच साल से वह मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद है. जेल के अंदर वह गुमटी राइटर का काम करता है. फिलहाल उसके पास वार्ड-2 के एक का वार्ड इंचार्ज है. सूत्र बताते हैं कि जेल में रोजाना आनेवाले बंदियों को वार्ड आवंटित करने का काम गुमटी राइटर का ही है.
पॉलिटेक्निक का था छात्र
कुंदन दास पूर्णिया में ही पॉलिटेक्निक का छात्र था. उसने औराई सरहचिया के सरोज ठाकुर, कटरा के ललन पासवान, दरभंगा कमतौल के पवन यादव के साथ बैंक डकैती की थी.
सुरक्षा में पहले भी लगी है सेंध
नित्यम हत्याकांड में सजायाफ्ता कैदी हिमांशु सिंह के जेल से फेसबुक अपडेट करने के मामले में जेलर सत्येंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर 19 अप्रैल को मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हिमांशु ने फेसबुक प्रोफाइल में जेल से फोटो अपलोड की थी़ उसके बाद हिमांशु के वार्ड की तलाशी ली गयी थी.
वायरल हुई थी टुल्लू की तसवीर
चार जुलाई, 2016 को भी मुजफ्फरपुर जेल में बंद टुल्लु सिंह का फोटो फेसबुक पर वायरल हुआ था. उस पर हत्या, रंगदारी और अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज हैं. फेसबुक पर तस्वीरों के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था. टुल्लु सिंह ने जेल के अंदर सभी तस्वीरें विभिन्न स्टाइल में खिंचवाई थी.
क्या कहते हैँ जिलाधिकारी
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद सिंह ने कहा है कि जेल अधीक्षक को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की गयी है.