प्रभात खबर के सोना-चांदी ऑफर का निकाला गया पहला ड्रा

सादपुरा के कुमार अभिनय बने पहले विजेता उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों लोग विजयी मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर सोना चांदी ऑफर के तहत गुरुवार को सरैयागंज स्थित अखबार कार्यालय में लकी ड्रा निकाला गया. मुख्य अतिथि पंजाब नैशनल बैंक के एमडीडीएम शाखा के मैनेजर मनोरंजनम व उद्योगपति-समाजसेवी विकास कुमार ने लकी ड्रा निकाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 3:11 AM

सादपुरा के कुमार अभिनय बने

पहले विजेता
उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों
के सैकड़ों लोग विजयी
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर सोना चांदी ऑफर के तहत गुरुवार को सरैयागंज स्थित अखबार कार्यालय में लकी ड्रा निकाला गया.
मुख्य अतिथि पंजाब नैशनल बैंक के एमडीडीएम शाखा के मैनेजर मनोरंजनम व उद्योगपति-समाजसेवी विकास कुमार ने लकी ड्रा निकाला. इसमें मुजफ्फरपुर के सादपुरा निवासी कुमार अभिनय पहले विजेता बने.
इन्हें एक ग्राम का सोने का सिक्का दिया जायेगा. इसके अलावा उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेतिया, मोतिहारी, रक्सौल, शिवहर व सीतामढ़ी के सैकड़ों लोग विजेता बने. यहां प्रत्येक 15 दिनों पर ड्रा निकाला जायेगा. पांच ड्रा होने के बाद मेगा ड्रा का आयोजन होगा. इस मौके पर बिजनेस हेड निर्भय सिन्हा, प्रसार मैनेजर अमरेश झा, लेखा प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, विज्ञापन प्रबंधक देवेंद्र त्रिपाठी व निश्चल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version