नशे में धुत सिपाही ने ट्रेन में की छेड़खानी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से मड़ुवाडीह जानेवाली गाड़ी संख्या 12537 से नशे में धुत बिहार पुलिस के जवान को युवती से छेड़खानी के आरोप में बुधवार की आधी रात को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी मोतिहारी जीआरपी ने मोतिहारी स्टेशन पर की. आरोपित सिपाही ब्रजेश कुमार बगहा में तैनात हैं. ट्रेन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 10:49 AM
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से मड़ुवाडीह जानेवाली गाड़ी संख्या 12537 से नशे में धुत बिहार पुलिस के जवान को युवती से छेड़खानी के आरोप में बुधवार की आधी रात को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी मोतिहारी जीआरपी ने मोतिहारी स्टेशन पर की. आरोपित सिपाही ब्रजेश कुमार बगहा में तैनात हैं.

ट्रेन के बी-वन बोगी में यात्रा कर रही युवती की मां के बयान पर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक महिला अपनी पुत्री के साथ मुजफ्फरपुर जंकशन पर ट्रेन के बी-वन कोच में सवार हुई. महिला को बनारस जाना था.

मुजफ्फरपुर जंकशन पर ही आरोपित सिपाही बैठने को लेकर महिला व युवती से उलझ गया. हालांकि, महिला ने जब सीट आरक्षित होने का टिकट दिखाया, तो सिपाही वहां से चला गया लेकिन गाड़ी के मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद रास्ते में दोबारा सिपाही महिला व युवती से उलझ गया. इसके बाद किसी यात्री ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इससे पहले कोच में तैनात टीटीइ ने जीआरपी मोतिहारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी. ट्रेन के माेतिहारी पहुंचते ही बुधवार की आधी रात को आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी हो गयी. हालांकि, घटना मुजफ्फरपुर जंकशन का होने के कारण मोतिहारी जीआरपी ने केस को मुजफ्फरपुर ट्रांसफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version