10 हजार छीना, अपराधी को पोल से बांध कर पीटा
मुजफ्फरपुर : अघोरिया बाजार चौक स्थित एलएनटी कॉलेज के समीप आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी से 10 हजार रुपये एक युवक ने छीन लिया. सेविका ने पीछा किया तो भागते समय उसने पैसे को एक ऑटो चालक को दे दिया. महिला के शोर मचाने पर भीड़ ने 500 मीटर पीछा कर युवक को पकड़ लिया. वहीं […]
मुजफ्फरपुर : अघोरिया बाजार चौक स्थित एलएनटी कॉलेज के समीप आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी से 10 हजार रुपये एक युवक ने छीन लिया. सेविका ने पीछा किया तो भागते समय उसने पैसे को एक ऑटो चालक को दे दिया. महिला के शोर मचाने पर भीड़ ने 500 मीटर पीछा कर युवक को पकड़ लिया. वहीं ऑटो चालक फरार हो गया.
गुस्साये लोगों ने पकड़ाये युवक को बिजली के पोल में हाथ- पैर बांध उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर इसकी सूचना काजीमोहम्मदपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद जमादार जीएस ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आये. उसकी पहचान सादपुरा निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी है. देर शाम पीड़िता ने थाने में पकड़ाये सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घर का राशन लेने आयी थी सेविका : रामदयालु नगर की रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी गुरुवार की शाम अपने घर से राशन खरीदने के लिए अघोरिया बाजार चौक स्थित पप्पू किराना स्टोर्स पर आयी थी. समान खरीदने के बाद जैसे ही वह दुकान से बाहर निकली की पीछे से एक युवक ने उसके झोले से 10 हजार रुपये निकाल लिया. काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि भीड़ ने एक युवक को मारपीट कर थाने में दिया है. महिला ने 10 हजार रुपये छिनतई करने की लिखित शिकायत दी है. उसके फरार साथी के गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है.