औचक निरीक्षण में पार्सल यूटीएस में मिली गड़बड़ी
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल के सीसीएम विष्णु कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंकशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कॉमर्शियल विभाग में कई गड़बड़ियां मिली. सबसे ज्यादा गड़बड़ी पार्सल में मिली है. रजिस्टर का सही से संधारण नहीं था. कई ऐसे प्वाइंट्स पर गड़बड़ी को सीसीएम ने पकड़ा है. इसमें स्थानीय रेल कर्मचारी की गरदन […]
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल के सीसीएम विष्णु कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंकशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कॉमर्शियल विभाग में कई गड़बड़ियां मिली. सबसे ज्यादा गड़बड़ी पार्सल में मिली है. रजिस्टर का सही से संधारण नहीं था. कई ऐसे प्वाइंट्स पर गड़बड़ी को सीसीएम ने पकड़ा है. इसमें स्थानीय रेल कर्मचारी की गरदन फंस सकती है. यूटीएस व पीआरएस काउंटर पर भी गड़बड़ी को सीसीएम ने पकड़ा है.
डीआरएम ने विंडो निरीक्षण में देखा रेलवे ट्रैक : सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा शुक्रवार को विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक की सफाई व मेटेनेंस का जायजा लिया.