डिक्की से रुपये निकालते कोढ़ा गिरोह का सदस्य धराया
मुजफ्फरपुर : एसबीआइ रेडक्रॉस ब्रांच में शिक्षक लालबाबू की बाइक की डिक्की से रुपये निकालते एक अपराधी को नगर थाने के चालक संजीत की सक्रियता से खदेड़ कर डीएम आवास के पास पकड़ लिया गया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई की गयी. उसकी पहचान कटिहार कोढा निवासी विनय यादव के रूप में की […]
मुजफ्फरपुर : एसबीआइ रेडक्रॉस ब्रांच में शिक्षक लालबाबू की बाइक की डिक्की से रुपये निकालते एक अपराधी को नगर थाने के चालक संजीत की सक्रियता से खदेड़ कर डीएम आवास के पास पकड़ लिया गया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई की गयी. उसकी पहचान कटिहार कोढा निवासी विनय यादव के रूप में की गयी. उसका दूसरा साथी राजू फरार हो गया.
देर रात उसकी गिरफ्तारी के लिए नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह समस्तीपुर में छापेमारी कर रहे थे. कोढा गिराेह रोज समस्तीपुर से आकर शहर में वारदात को अंजाम दे रहा था.
सकरा थाना के महम्मदपुर गांव निवासी शिक्षक लाल बाबू शुक्रवार को सैलरी की राशि निकालने बैंक आये थे. 80 हजार निकालने के बाद 50 हजार जेब में रख लिया. 30 हजार बाइक की डिक्की में रख एक परिचित का आधार कार्ड फार्म भरने बैंक में चले गये. इसी बीच डिक्की तोड़ते गश्ती जीप के चालक संजीत की नजर पड़ गयी. उसके शोर मचाने पर वह भागने लगा. लेकिन दारोगा विजय सिंह की मदद से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. उसका दूसरा साथी बाइक छोड़ फरार हो गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह कटिहार के जुड़ावगंज गांव का है.
तीन साथियों के साथ पहुंचा था विनय: वह बैंक में रॉकित व राजू के साथ वह बैंक आया था. राजू बैंक के अंदर शिक्षक पर निगाह रखे था. मौके से एक उजली रंग की अपाचे बाइक भी बरामद हुई है. बाइक की डिक्की से मादक पदार्थ और हथियार बरामद हुआ है. पुिलस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जगह- जगह छापेमारी कर रही है.
अहियापुर में मारपीट और लूट के मामले में प्राथमिकी दर्ज : मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के सहबाजपुर मध्य विद्यालय के पास ऑटो सवार से मारपीट व लूट के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया गया कि बोचहां थाने के गरहां गांव निवासी विनोद राय एक अप्रैल को बहनोई के घर सहबाजपुर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों बिक्की शाही, छोटे शाही व माेहन शाही ने उसे घेर लिया.