मुजफ्फरपुर : मोतीझील फ्लाइओवर पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे अपराधियों ने मोतीझील के एक रेडिमेड शोरूम के मैनेजर अरविंद कुमार से लूटपाट का प्रयास किया. विरोध करने पर पिस्टल की बट से मार कर सिर फाेड़ दिया और बैग छीन कर भाग निकले. बैग में शोरूम की चाबी थी. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है.
सिकंदरपुर के विद्युत रंजन की मोतीझील में रेडिमेड कपड़े का शोरूम है. मैनेजर अरविंद दुकान बंद कर सिकंदरपुर जा रहे थे. मोतीझील फ्लाइओवर पर पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. पिस्टल निकाल ताबड़तोड़ सिर पर वार कर दिया और बैग छीन कर कलमबाग चौक की ओर भाग गये. अरविंद ने विद्युत रंजन को घटना सूचना दी. वह आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे. नगर पुलिस घायल अरविंद को सदर अस्पताल ले गयी.
दुकान से ही पीछा कर रहे थे अपराधी
अरविंद का पीछा अपराधी दुकान से ही कर रहे थे. पुल पर आते ही दोनों उनसे आगे हो गये. चाबी की बैग को रुपयों से भरा समझ छीन कर फरार हो गये.