बिजली विभाग के खिलाफ किया आंदोलन का एलान

मोतीपुर : लगातार दो रातों से मोतीपुर सब स्टेशन से जुड़े नार्थ इस्ट फीडर के ब्रेक डाउन रहा. इस कारण हरनाही, लक्ष्मीनियां, मुरारपुर, महमदा, छिपुलिया, फिलवारिया, मनोहर छपरा, डुमरिया, खंतरी, मीनापुर, खीरू छपरा, पिपरा विशो सहित दो दर्जन से भी ज्यादा गांवों में अंधेरा पसर गया. शनिवार की शाम बिजली आयी. इधर बिजली विभाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 3:53 AM

मोतीपुर : लगातार दो रातों से मोतीपुर सब स्टेशन से जुड़े नार्थ इस्ट फीडर के ब्रेक डाउन रहा. इस कारण हरनाही, लक्ष्मीनियां, मुरारपुर, महमदा, छिपुलिया, फिलवारिया, मनोहर छपरा, डुमरिया, खंतरी, मीनापुर, खीरू छपरा, पिपरा विशो सहित दो दर्जन से भी ज्यादा गांवों में अंधेरा पसर गया. शनिवार की शाम बिजली आयी. इधर बिजली विभाग की मनमानी व लचर व्यवस्था से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने आर-पार की लड़ाई का एलान किया है.

जसौली स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में शनिवार को हुई उपभोक्ताओं की बैठक में उपभोक्ताओं ने इस आशय का निर्णय लिया.बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता पंकज जसौलीवाला ने की. बैठक में गोपाल प्रसाद शाही, मनोज पांडेय, कुंदन कुमार, विनोद सिंह, शुभम पाठक, जगदीश राम आदि थे. इधर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व सरपंच विनोद सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष विजय तिवारी ने फीडरों के ब्रेक डाउन की जांच की मांग जिलाधिकारी से की है.