संदेह के घेरे में शिक्षक

साहेबगंज : मुखिया पति रमेश सिंह हत्याकांड में एक शिक्षक संदेह के घेरे में है. पूर्व मुखिया के घर से दो किमी की दूरी पर एक मंदिर के समीप बाइक सवार एक युवक घटना से दस मिनट पहले से रेकी कर रहा था. प्रखंड मुख्यालय से मुखिया के निकलते ही उसके मोबाइल पर फोन आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 3:56 AM

साहेबगंज : मुखिया पति रमेश सिंह हत्याकांड में एक शिक्षक संदेह के घेरे में है. पूर्व मुखिया के घर से दो किमी की दूरी पर एक मंदिर के समीप बाइक सवार एक युवक घटना से दस मिनट पहले से रेकी कर रहा था. प्रखंड मुख्यालय से मुखिया के निकलते ही उसके मोबाइल पर फोन आया और फिर उसने ओके बोल कर फोन कट कर दिया.

बाइक लेकर उत्तर दिशा में निकल गये. उसके कुछ देर बाद ही मुखिया पति की गोली मारकर हत्या करने का हंगामा सुनाई देने लगा. यह बाते स्थानीय एक पुजारी ने ग्रामीणों को बतायी है. पुलिस उस सूचना देने वाले को तलाश रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो मुखिया पति की हत्या की जांच व्यवसायिक व राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कोण पर जांच की जा रही है.टावर डंप की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच कुछ आगे बढ़ी है. सोमवार तक पूरी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने पूर्वी चंपारण के एक क्षेत्र में पूरी रात छापेमारी की. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आ सकी है. इधर, मुखिया पति रमेश सिंह की हत्या की प्राथमिकी घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी दर्ज नहीं हुई. मुखाग्नि देने वाले पूर्व मुखिया के बड़े पुत्र धनंजय कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि वे पिता की हत्या के कारण सदमे में .हैं इस कारण अभी प्राथमिकी दर्ज कराने की स्थिति में नहीं हैं. उनको कुछ दिनों का और समय दिया जाये. घटना के दूसरे दिन भी प्रखंड मुख्यालय से लेकर हिम्मतपट्टी गांव तक सन्नाट्टा पसरा रहा. पूर्व मुखिया के परिवार सहित गांव में भी मातम का माहौल है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार छानबीन को लेकर दिन में दो बार मृतक के घर पहुंचे. इधर, मुखिया देवानंद साह व अवधेश गुप्ता ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
गुलाबपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश सिंह की हत्या का मामला

Next Article

Exit mobile version