बैंक नहीं कर रहे सहयोग, पाेशाक छात्रवृत्ति राशि से वंचित हो रहे छात्र
मुजफ्फरपुर : बैंकों के अहयोग के कारण छात्र-छात्राओं को पोशाक, छात्रवृति, साइकिल, प्रोत्साहन योजनाओं की राशि नहीं मिल रही है. जगह-जगह हंगामा हो रहा है. ढाई महीने पूर्व ही बैंकों को राशि भेज दी गयी. लेकिन, स्कूल के खाते से छात्रों के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है. इस मुद्दे को बीबी कॉलेजिएट […]
मुजफ्फरपुर : बैंकों के अहयोग के कारण छात्र-छात्राओं को पोशाक, छात्रवृति, साइकिल, प्रोत्साहन योजनाओं की राशि नहीं मिल रही है. जगह-जगह हंगामा हो रहा है. ढाई महीने पूर्व ही बैंकों को राशि भेज दी गयी. लेकिन, स्कूल के खाते से छात्रों के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है. इस मुद्दे को बीबी कॉलेजिएट में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में डीइओ ललन प्रसाद सिंह के समक्ष हाइस्कूल के प्राचार्याें ने बेबाकी से उठायी. डीइओ ने इसे गंभीरता से लिया. कहा, यह अहम मुद्दा है.
छात्र हित से किसी भी हाल में समझौता नहीं होगा. आप सभी बैंकों से हो रही परेशानियों की लिखित शिकायत कीजिए. एलडीएम से बात करेंगे. डीएम को परेशानियों से अवगत करायेंगे. शिक्षा निदेशक को भी रिपोर्ट भेजेंगे. डीइओ ने प्राचार्यों को हाइस्कूलों में पठन-पाठन सुदृढ़ करने का टास्क दिया. कहा कि कक्षा का संचालन नियमित करना है. किसी भी हाल में मैट्रिक व इंटर स्कूलों में पढ़ाई सुचारू करनी है. विद्यालय में नियमित कक्षाएं संचालित हो. लाइब्रेरी व पुस्कालय का सुचारू तरीके से संचालित करना होगा. स्कूलों के प्राचार्यों को समय से अपने कर्तव्य का पालन करना होगा.