पति को बंधक बना महिला से गैंगरेप, आरोपितों के भय से पीड़िता पति के साथ घर छोड़कर फरार
मुजफ्फरपुर ( देवरिया कोठी) :बिहारकेमुजफ्फरपुरके देवरिया कोठी में पूजा करने टेंपो से जा रही एक महिला के साथ पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना की अंजाम दिया गया. घटना 24 जून की शाम की है. पीड़िता ने आरोपितों के भय से थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की बात कह कोर्ट में मामला […]
मुजफ्फरपुर ( देवरिया कोठी) :बिहारकेमुजफ्फरपुरके देवरिया कोठी में पूजा करने टेंपो से जा रही एक महिला के साथ पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना की अंजाम दिया गया. घटना 24 जून की शाम की है. पीड़िता ने आरोपितों के भय से थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की बात कह कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. इसमें टेंपो चालक सहित चांदपुरा निवासी पंकज मिश्रा, सरैया बजार के संजय मिश्रा, टुन्नी मियां, शंभु सिंह को आरोपित किया है. इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति है. पीड़िता व उसके पति आरोपितों के भय से घर छोड़ फरार हैं.
एसडीजेएम पश्चिमी कोर्ट में सात जुलाई को दर्ज नालिसी में 23 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 24 जून को पूर्वी चंपारण के केसरिया मंदिर में पूजा करने के लिए सरैया बजार निवासी वकील भगत का टेंपो भाड़ा किया. वकील भगत सुबह की जगह शाम तीन बजे पहुंचा. टेंपो पर वह पति के साथ सवार हो गयी. रास्ते में हॉस्पिटल चौक पर पंकज मिश्रा, संजय मिश्रा, टुन्नी मियां व शंभु सिंह ने टेंपो रोका और सवार हो गये. पूछने पर कहा कि साहेबगंज बाजार में कुछ काम है.