13 लाख के लिए भाजपा नेता की मदद से मां ने ही रची थी पुत्र के अपहरण की साजिश
सकरा : 13 लाख रुपये की बकाया वसूली के लिए जूली देवी ने भाजपा नेता के साथ मिल कर अपने ही पुत्र के अपहरण की साजिश रच दी. लेकिन बच्चे की बरामदगी ने सारा खेल बिगाड़ दिया. अपहरण की साजिश रचने पर पुलिस ने जूली देवी, भाजपा नेता अभय बैठा व एक अन्य साजिशकर्ता तरुण […]
सकरा : 13 लाख रुपये की बकाया वसूली के लिए जूली देवी ने भाजपा नेता के साथ मिल कर अपने ही पुत्र के अपहरण की साजिश रच दी. लेकिन बच्चे की बरामदगी ने सारा खेल बिगाड़ दिया. अपहरण की साजिश रचने पर पुलिस ने जूली देवी, भाजपा नेता अभय बैठा व एक अन्य साजिशकर्ता तरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
फरीदपुर सकरा निवासी शीबू साह की पत्नी जूली देवी ने नौ जुलाई को अपहरण की प्राथमिकी सकरा थाने में दर्ज करायी थी. इसमें मीरापुर गांव के अभय शर्मा, गणेश शर्मा सहित तीन पर 13 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का आरोप लगाया था.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जूली देवी ने भाजपा नेता के साथ मिलकर पुलिस पर दबाव देना शुरू कर दिया. जल्द बरामदगी नहीं होने पर थाना का घेराव करने व आत्मदाह की चेतावनी पुलिस को दे रहे थे. वे पुलिस व आरोपित से मिलीभगत का भी आरोप लगा रहे थे.
इसी क्रम में शुक्रवार की रात सरैया पुलिस ने भाजपा नेता अभय बैठा के ससुराल से बच्चे को बरामद किया. वहां से अभय बैठा व तरुण कुमार को दबोच लिया. इसके बाद पहुंची सकरा पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आया. इस बीच उसकी मां भी थाने पहुंच गयी थी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
बच्चे की बरामदगी के बाद खुलासा
सरैया के बसतपुर गांव में अपहर्ता के साथ बरामद
किया गया बच्चा
अपहृत बच्चे की मां व भाजपा नेता सहित तीन गिरफ्तार, जायेंगे जेल
अपहरण की साजिश रच कर पुलिस को परेशान करने एवं धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. तीनों आरेापितों को रविवार को जेल भेजा जायेगा.
जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, सकरा
अभय अंकल ले गये थे बुला कर
पूछताछ में रोशन ने बताया कि उसे अभय बैठा अंकल बुलाकर ले गये थे. इधर, जूली देवी ने पुलिस को बताया कि मीरापुर गांव के अभय शर्मा ने जमीन दिलाने के लिए 13 लाख रुपये लिये थे. वह पैसे नहीं लौटा रहा था. पैसे मांगने पर उसने बच्चे का अपहरण करने की धमकी दी थी. जिस दिन बच्चा गायब हुआ था, वह अपने बड़े बेटे का इलाज कराने गयी थी. बच्चा गायब होने पर लौटी तब संदेह में उसने अभय शर्मा सहित तीन पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.