डायरिया पीड़ित दो दर्जन बच्चे भरती, एक की मौत

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शनिवार को तेज बुखार व डायरिया से पीड़ित दो दर्जन बच्चे को पीआइसीयू से लेकर जेनरल वार्ड में भरती कराया गया. 13 बच्चों को पीआइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. वहीं दाे घंटे के इलाज बाद ही एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान मुशहरी थाने के बेदौलिया गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 4:00 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शनिवार को तेज बुखार व डायरिया से पीड़ित दो दर्जन बच्चे को पीआइसीयू से लेकर जेनरल वार्ड में भरती कराया गया. 13 बच्चों को पीआइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. वहीं दाे घंटे के इलाज बाद ही एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान मुशहरी थाने के बेदौलिया गांव निवासी किशोर सहनी के पुत्री निशू कुमारी (सात वर्ष) के रूप में हुई है. उसे तेज बुखार व डायरिया के शिकायत पर पीआइसीयू में शनिवार की दोपहर 12 बजे के करीब भर्ती कराया गया था.

बताया गया कि बच्चे को दो दिनों से बुखार था. सुबह में अचानक दस्त भी होने लगा. इसके बाद निशू को लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे. उधर अहियापुर के रोहित कुमार(4), मो चांद 6माह, सिवाईपट्टी के दीपमाला कुमार (3) , मधुबन के सोनी कुमारी (3), कांटी के रौशन कुमार 5 माह, राजेपुर के सचीन कुमार 2 माह, सीतामढ़ी के सन्नीदेवल 10 वर्ष, मोतिहारी के विक्रम 9 माह, सीतामढ़ी के रुखिया 6 माह है.

13 डायरिया पीड़ित बच्चे पीआइसीयू में भरती
एक बेड पर तीन बच्चों को रख चल रहा इलाज

Next Article

Exit mobile version