गर्भावस्था में तेज बुखार व सूजन खतरे के लक्षण

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कार्यशाला के तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों को सुरक्षित प्रसव की जानकारी दी गई. राज्य स्वास्थ्य समिति से आए एक्सपर्ट ने बताया कि गर्भावस्था में तेज बुखार, सिर दर्द व शरीर में सूजन खतरे के लक्षण है. समय रहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 4:01 AM

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कार्यशाला के तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों को सुरक्षित प्रसव की जानकारी दी गई. राज्य स्वास्थ्य समिति से आए एक्सपर्ट ने बताया कि गर्भावस्था में तेज बुखार, सिर दर्द व शरीर में सूजन खतरे के लक्षण है.

समय रहते इसकी जांच व उपचार की व्यवस्था कर दी जाए, तो जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे. इसी तरह के खतरे की पहचान के लिए हर महीने की नौ तारीख को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की व्यवस्था की जा रही है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित तीन दिन दिनी कार्यशाला का अंतिम था.

Next Article

Exit mobile version