मोतीपुर : एनएच 28 किनारे पनसलवा चौक के पास रविवार की सुबह एक अधेड़ (50) का शव पड़ा मिला. उसके गले पर रस्सी से कसने के निशान थे. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुबह में शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पनसलवा चौक और रतनपुरा पेट्रोल पंप के बीच पुल के समीप पड़े शव का मुआयना कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आशंका जतायी है कि रस्सी से गला कस कर हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को इधर फेंका गया है.
शव के पास से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुई जिससे उसकी पहचान हो सके. प्रभारी थानाध्यक्ष लालकुमार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. छानबीन की जा रही है.
