बाइक हादसों में पांच कांवरिये जख्मी

कुढ़नी : एनएच 77 पर फकुली ओपी के ढोढ़ी पुल पर रविवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में तीन कांवरिये समेत छह लोग जख्मी हो गये. जिला पार्षद सुजीत रजक की सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने सबको पीएचसी में भरती कराया. प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 2:03 AM

कुढ़नी : एनएच 77 पर फकुली ओपी के ढोढ़ी पुल पर रविवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में तीन कांवरिये समेत छह लोग जख्मी हो गये. जिला पार्षद सुजीत रजक की सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने सबको पीएचसी में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक निवासी भरत प्रसाद (55) व इनके दो पोते रीशू राज (13) व लक्की राज (10) के रूप में की गयी.

जबकि दूसरे बाइक पर सवार जख्मी चंद्रशेखर कुमार (40), राजा कुमार (30) व चंदन कुमार (32) की पहचान अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी के रूप में हुई है. बताया गया कि भरत प्रसाद अपने दो पोते के साथ पहलेजा से जल लेकर गरीबनाथ धाम बाइक से से जा रहे थे. वहीं दूसरे बाइक से चंद्रशेखर डाक बम के लिए निकले भाई को देखने जा रहे थे.

जलबोझी के लिए जा रहीं दो महिलाएं बाइक से गिर कर जख्मी. पारू. चैनपुर चिउटाहां गांव के समीप एसएच 74 पर रविवार को तीन बजे दिन में दो बाइक के आपस टकराने से उसपर पीछे बैठीं दो महिलाएं गिर गयीं. गंभीर हालत में उन्हें पीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. दोनों महिलाएं मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर की फूलकुमारी देवी (60) व जलेश्वरी देवी (65) पड़ोसी हैं.बताया गया कि फूलकुमारी व जलेश्वरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए अपने परिजन के साथ बाइक से गंगाजल लाने पहलेजा जा रही थीं.