जोंका नदी में डूबने से किशोर की मौत

औराई : राजखंड उत्तरी पंचायत के रामखेतारी गांव निवासी मो मुस्तकिम का 12 वर्षीय पुत्र अदनान रविवार की दोपहर शौच के क्रम में फिसल कर जोंका नदी में डूब गया. देर शाम तक उसका पता नहीं चला. ग्रामीण अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं. घटना की सूचना पर बीडीओ व थानाध्यक्ष पहुंचे. लेकिन सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 2:04 AM

औराई : राजखंड उत्तरी पंचायत के रामखेतारी गांव निवासी मो मुस्तकिम का 12 वर्षीय पुत्र अदनान रविवार की दोपहर शौच के क्रम में फिसल कर जोंका नदी में डूब गया. देर शाम तक उसका पता नहीं चला. ग्रामीण अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं. घटना की सूचना पर बीडीओ व थानाध्यक्ष पहुंचे. लेकिन सीओ के नहीं आने पर लोगों में आक्रोश दिखा.

लोगों का कहना था कि सूचना के बाद भी एनडीआरएफ की टीम अथवा गोताखोरों को नहीं भेजा गया. समाजसेवी ज्याउल इस्लाम ने बताया कि घटना के सात घंटे बाद भी प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की. उन्होंने कहा कि बीडीओ व थानेदार ने पहुंच कर खानापूरी कर ली. ग्रामीण मो उजाले व मो जहीर ने बताया की सीओ फोन नहीं उठा रहे हैं.