19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से घर लौटते समय पूर्व मुखिया को मारी थी गोली

फिर डूबी नाव, बाल-बाल बचे छह सवार हादसा. बीच से फटने के कारण डायवर्सन के पास ही डूब गयी थी नाव, लोगों में आक्रोश लखनदेई नदी पार करने के दौरान डायवर्सन के पास नाव डूब गयी. इससे अफरातफरी मच गयी. हालांकि संयोग था कि सभी सवार बाल-बाल बच गये. औराई : चहुंटा गांव में लखनदेई […]

फिर डूबी नाव, बाल-बाल बचे छह सवार

हादसा. बीच से फटने के कारण डायवर्सन के पास ही डूब गयी थी नाव, लोगों में आक्रोश
लखनदेई नदी पार करने के दौरान डायवर्सन के पास नाव डूब गयी. इससे अफरातफरी मच गयी. हालांकि संयोग था कि सभी सवार बाल-बाल बच गये.
औराई : चहुंटा गांव में लखनदेई नदी पर बने डाइवर्सन पर रविवार को नाव क्षतिग्रस्त हो गयी. इस कारण अफरातफरी मच गयी. लोग घबरा गये. हालांकि आधा दर्जन सवार बाल-बाल बच गये. नाव पर सवार वीरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, नीतीश पंडित, श्याम चौधरी व आलोक राय ने बताया कि नाव जैसे ही चहुंटा की ओर चली
कि बीच से फट गयी. इससे पानी भर जाने से नाव डूब गयी. संयोग था कि यह किनारे पर हुआ. हालांकि अफरातफरी में शयाम चौधरी का मोबाइल पानी में गिर गया.
मालूम हो कि लगातार ग्रामीण उक्त स्थान पर नयी व बड़ी नाव देने की मांग कर रहे हैं. इसके बाद भी पुरानी और छाेटी नाव का परिचालन किया जाता है. स्थानीय रोहित राज ने बताया की डायवर्सन पर पानी चलने के कारण चहुंटा, जोकी, चैनपुर, अभिमान पुर की करीब 25 हजार की आबादी के लिए अंचल प्रशासन ने महज दो नाव दी है. वह भी पुरानी और छोटी है. उसपर यात्रा करना जानलेवा है. जगदीश सिंह, गणेश सिंह, राजू कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि ने बताया कि न तो घाट पर चौकीदार की तैनाती की गयी है न दूसरी नाव दी जा रही है. इसको लेकर सोमवार को सिमरी चौक पर सड़क जाम किया जायेेगा. जिला पार्षद सुजाता किंकर ने मामले को लेकर जिलाधिकारी से नयी नाव देने की मांग की है. प्रभारी सीओ रामकुमार पासवान ने बताया कि जिला प्रशासन ने नयी नाव मांगी गयी है.
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
मालूम हो कि उक्त स्थान पर शुक्रवार को भी लोगों काे ले जा रही नाव रात करीब आठ बजे पलट गयी थी. संयोग था कि सवार बाल-बाल बच गये. इसके बाद भी प्रशासन ने सुधि नहीं ली है.
अंचल प्रशासन की ओर से दी गयी दो नाव, लोगों का आरोप, क्षतिग्रस्त व छोटी हैं नावें
चलने के साथ ही फट जाने से डूब गयी थी नाव, मच गयी अफरातफरी
दो दिन पूर्व भी हुआ था ऐसा ही हादसा, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे लोग
सोमवार को अंचल प्रशासन के विरोध में सड़क जाम करने की ग्रामीणों ने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें