मुजफ्फरपुर : भिखनपुर गांव के लोगों ने हक ए हिंदुस्तान कमेटी की ओर से रविवार को एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया. भिखनपुर गांव को मीनापुर फीडर से अलग करने, बिजली दर में कमी, नियमित आपूर्ति के मुद्दे पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. कमेटी के प्रदेश संयोजक तमन्ना हाशमी के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने लाइनमैन कन्हाई कुमार को बंधक बना लिया. लोग वरीय अधिकारी को बुलाने पर अड़े थे. हालांकि एक घंटे तक किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर लोगों ने उसे खुद मुक्त कर दिया.
इसके बाद सब स्टेशन के सामने टायर जलाकर गुस्से का इजहार किया. उनका कहना था कि सोमवार को एस्सेल मुख्यालय व ग्रिड पर प्रदर्शन किया जायेगा. बिजली बिल कलेक्शन काउंटर को भी बंद कराया जायेगा. आंदोलन में संजय कुमार, मो मुनीफ, इमरान आलम, मुन्ना कुमार, रवींद्र कुमार, संजीव कुमार, बालेश्वर पासवान, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, मासूम गुड्डू, अमितेश कौशिक आदि शामिल थे.