10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेकर खराब, ढाई लाख आबादी प्रभावित

मोतीपुर : ब्रेकर खराब होने के कारण मोतीपुर सब स्टेशन से जुड़े कांटी व नॉर्ट वेस्ट फीडरों से जुड़े इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है. पिछले 14 घंटे से दोनों फीडरों के उपभोक्ताओं को रोटेशन पर बिजली मिल रही है. नियमित बिजली नहीं मिलने से बड़ी आबादी प्रभावित है. बताया जाता है कि सोमवार […]

मोतीपुर : ब्रेकर खराब होने के कारण मोतीपुर सब स्टेशन से जुड़े कांटी व नॉर्ट वेस्ट फीडरों से जुड़े इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है.

पिछले 14 घंटे से दोनों फीडरों के उपभोक्ताओं को रोटेशन पर बिजली मिल रही है. नियमित बिजली नहीं मिलने से बड़ी आबादी प्रभावित है.
बताया जाता है कि सोमवार शाम तक गड़बड़ी ठीक होने की संभावना है.
बताया गया कि रविवार को कांटी व नॉर्थ वेस्ट फीडर को जोड़ने वाला ब्रेकर खराब हो गया.
इसके बाद दोनों फीडरों की बिजली गुल हो गयी. बाद में रोटेशन पर दोनों फीडरों को बिजली दी जाने लगी. डेढ़ घंटे का शेड्यूल बनाकर बिजली दी जा रही है. बिजली की लचर व्यवस्था का दंश आम
लोगों को झेलना पड़ रहा है. लोग जागकर रात काटने को मजबूर हो रहे हैं. बच्चों की
पढ़ाई बाधित हो रही है. घरेलू काम भी प्रभावित हो रहे हैं. एक तरह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोग बिजली की ओर टकटकी लगाये रहते हैं. भीषण गर्मी लोगों की परीक्षा ले रही है वह अलग. जब इस संबंध में सहायक अभियंता नीरज कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया.
रविवार की शाम जल गया था कांटी व नॉर्थ वेस्ट फीडर को जोड़ने वाला ब्रेकर
मोतीपुर सब स्टेशन से जुड़े कांटी व नॉर्थ वेस्ट फीडर में समस्या
14 घंटे से डेढ़-डेढ़ घंटे के रोटेशन पर की जा रही है बिजली आपूर्ति
सोमवार की शाम तक समस्या ठीक होने के आसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें