डिक्की तोड़ गायब किये गहने
कुढ़नी : पदमौल हाट चौक पर पलक झपकते आभूषण व्यवसायी की बाइक की डिक्की से अपराधियों ने एक लाख के आभूषण गायब कर दिये. इसको लेकर स्थानीय आभूषण व्यवसायी शंभु साह ने थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि सुबह दस बजे वे बाइक लेकर पदमौल हाट स्थित दुकान खोलने पहुंचे […]
कुढ़नी : पदमौल हाट चौक पर पलक झपकते आभूषण व्यवसायी की बाइक की डिक्की से अपराधियों ने एक लाख के आभूषण गायब कर दिये. इसको लेकर स्थानीय आभूषण व्यवसायी शंभु साह ने थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया है कि सुबह दस बजे वे बाइक लेकर पदमौल हाट स्थित दुकान खोलने पहुंचे थे. सामने बाइक को खड़ी कर दुकान का शटर खोलने लगे. करीब पांच मिनट बाद वे बाइक की डिक्की खोलने गये, तो डिक्की को देख भौंचक रह गये. डिक्की का लॉक टूटा था. डिक्की में रखा सोने का टीका, झुमका, नथिया, अंगूठी समेत चांदी का दस जोड़ा पायल गायब है. आसपास कोई नहीं था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.