एक ही रात दस दुकानों के टूटे ताले
चोरी. शहर से गांव तक चोरों का आतंक, दुकानदारों ने थाने में की लिखित शिकायत शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक रहा. शहर में तीन व मोतीपुर में सात दुकानों का ताला तोड़ कर चोरो ंने घटना को अंजाम दिया. मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में चोरों ने 50 हजार रुपये […]
चोरी. शहर से गांव तक चोरों का आतंक, दुकानदारों ने थाने में की लिखित शिकायत
शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक रहा. शहर में तीन व मोतीपुर में सात दुकानों का ताला तोड़ कर चोरो ंने घटना को अंजाम दिया.
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में चोरों ने 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. मिठनपुरा में किराना दुकान को निशाना बनाया, वहीं ब्रह्मपुरा में कपड़े की दुकान में हाथ साफ कर दिया. इस मामले में दोनों दुकानदारों ने अपने-अपने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. मिठनपुरा थाना के मिठानपुर लाला मोहल्ला के पास संतोष कुमार की किराना दुकान है.
चोरों ने दुकान में लगे शटर का ताला काट काउंटर में रखे पांच हजार नकदी समेत 15 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं पास के एक आभूषण दुकान का भी ताला काट दिया, लेकिन उसमें चोरी करने में सफल नहीं हो पाये. इधर ,ब्रह्मपुरा थाना के राहुल नगर मेन रोड स्थिति मो. वसीम के कपड़े की दुकान से दो हजार नकदी समेत 10 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के दौरान एक चोर की मौके पर साइकिल भी छूट गयी. इसे दुकानदार ने ब्रह्मपुरा पुलिस के हवाले कर दिया है.