कांग्रेस नेता के घर समेत तीन जगहों से चार लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : शहर में बुधवार रात भी तीन जगहोंं पर चोरी की घटनाएं हुई. लगातार तीसरे दिन अहियापुर व नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. चोरों पर लगाम नहीं लगने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अहियापुर थाने के झपहां निवासी बाइक मैकेनिक संयोग कुमार साह व दादर कोल्हुआ के पंकज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 10:04 AM
मुजफ्फरपुर : शहर में बुधवार रात भी तीन जगहोंं पर चोरी की घटनाएं हुई. लगातार तीसरे दिन अहियापुर व नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. चोरों पर लगाम नहीं लगने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
अहियापुर थाने के झपहां निवासी बाइक मैकेनिक संयोग कुमार साह व दादर कोल्हुआ के पंकज कुमार राय के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. बुधवार की रात घर में सोये थे. चोर देर रात उनके घर के पिछवाड़े से बांस के सहारे छत पर चढ़ गया.सीढ़ी से नीचे उतर कमरे में घुस ट्रक व पेटी का ताला तोड़ उसमें रखे नकद 26 हजार सहित तीन लाख के सोने-चांदी के आभूषण व कपड़े चोरी कर ले गये. गृहस्वामी ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है.
अहियापुर में ही 50 हजार की संपत्ति उड़ायी
अहियापुर थाना क्षेत्र के ही पंकज कुमार राय के घर से भी नकदी सहित 50 हजार की संपत्ति चोरी हो गयी. बुधवार की रात अपने कमरे में साये पंकज को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. मामले की लिखित शिकायत अहियापुर थाने में दर्ज करायी है.
कांग्रेस नेता के घर से नकदी सहित 50 हजार की चोरी
नगर थाना के करबला निवासी छात्र कांग्रेस नेता आसिफ इकबाल के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया है. घर में सोये आसिफ इकबाल के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों पर नशीले रसायन का स्प्रे कर उनके घर से नकदी 10 हजार, दो माेबाइल, सोने की अंगूठी सहित 50 हजार की संपत्ति चोरी कर ली.

Next Article

Exit mobile version