हाइटेंशन तार टूटा, गर्भवती महिला की मौत, हंगामा

कुढ़नी: माधोपुर चिकनी गांव में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे हाइटेंशन बिजली का तार गिरने से कीड़ा सहनी की गर्भवती पत्नी सुमन देवी (27) की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. अधिकारियों की मौजूदगी में एस्सेल के अधिकारी ने दो दिनों में चार लाख का चेक दिये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 10:04 AM
कुढ़नी: माधोपुर चिकनी गांव में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे हाइटेंशन बिजली का तार गिरने से कीड़ा सहनी की गर्भवती पत्नी सुमन देवी (27) की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. अधिकारियों की मौजूदगी में एस्सेल के अधिकारी ने दो दिनों में चार लाख का चेक दिये जाने की घोषणा की तब लोग शांत हुए.
सुमन दरवाजे पर मक्का पसार रही थी. इसी क्रम में तार टूटकर गिरने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. मौत पर परिजन विलाप करने लगे. बताया गया कि एक-दो दिनों में उसे प्रसव होने वाला था. मौत की खबर सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीण बिजली कंपनी एस्सेल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

सूचना पर बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ नीरज कुमार, थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम पहुंचे. विधायक केदार गुप्ता, प्रमुख पति खुर्शीद आलम, उपप्रमुख उषा सिंह आदि ने एस्सेल के अधिकारी से चार लाख मुआवजा देने की मांग की. एस्सेल के अधिकारी ने दो दिनो के भीतर चार लाख का चेक देने की घोषणा की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भारती सहनी, गरीबन सहनी, विजय राय, संतोष सहनी, मुकेश शर्मा आदि ने पोल-तार को दुरुस्त करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version