भीड़ बढ़ने पर ड्रॉप गेट से रोके जायेंगे श्रद्धालु

मुजफ्फरपुर: सावन की दूसरी सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रभात सिनेमा चौक के समीप भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. तीसरी सोमवारी से ऐसा न हो, इसके लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. इसके तहत कांवरिया पथ में जगह-जगह ड्रॉप गेट लगा कर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 10:05 AM
मुजफ्फरपुर: सावन की दूसरी सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रभात सिनेमा चौक के समीप भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. तीसरी सोमवारी से ऐसा न हो, इसके लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. इसके तहत कांवरिया पथ में जगह-जगह ड्रॉप गेट लगा कर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा. जैसे ही आगे भीड़ का दबाव बढ़ेगा, पीछे वाले ड्रॉप गेट से कांवरियों को आगे बढ़ने से रोक दिया जायेगा. इसके लिए स्थल भी चिह्नित कर लिया गया है.
दूसरी सोमवारी को प्रभात सिनेमा चौक से बैरिकेडिंग का निर्माण किया गया था. अब इसे बढ़ा कर छोटी कल्याणी तक ले जाया जायेगा. छोटी कल्याणी चौक से हरिसभा चौक के बीच प्रत्येक तीस मीटर की दूरी पर पांच ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. हरिसभा चौक से आरडीएस कॉलेज के बीच भी तीन चार जगहों पर ड्रॉप गेट बनवाने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येेक ड्रॉप गेट पर पुलिस बल के साथ-साथ वोलेंटियर भी तैनाती रहेगी.
रात आठ बजे से ही मंदिर की ओर बढ़ेंगे श्रद्धालु : पहलेजा से गंगा जल लेकर बाबा गरीबनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह ठहराव स्थल चिह्नित किये गये हैं. सबसे ज्यादा भीड़ आरडीएस कॉलेज में रहती है. यहां श्रद्धालु रविवार की सुबह से ही जमे रहते हैं व रात्रि बारह बजे मंदिर के लिए रवाना होते हैं. एक साथ श्रद्धालुओं की भीड़ यहां से निकलने के कारण उन्हें नियंत्रित करने में परेशानी होती है. फैसला लिया गया है कि तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं को रात्रि आठ बजे से ही मंदिर की ओर प्रस्थान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
इसके लिए रात्रि बारह बजे तक लगातार माइकिंग भी करायी जायेगी. एसडीओ पश्चिमी को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में रविवार की रात्रि 11 बजे से प्रत्येक 30-30 मिनट पर 15 मिनट के लिए कांवरियों को आगे बढ़ने से रोकेंगे. यह क्रम लगातार जारी रहेगा, ताकि शहरी क्षेत्र में अचानक भीड़ का बहुत ज्यादा दबाव महसूस न हो.
लोकल बाइक बम कांवरिया पथ में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
दूसरी सोमवारी को भीड़ नियंत्रण में परेशानी का एक और कारण लोकल बाइक सवार बम थे. ये शहर के अलग-अलग हिस्सों से आकर कांवरिया पथ में घुस गये थे व कांवर लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच से आगे बढ़ रहे थे. तीसरी सोमवारी से ऐसा नहीं होगा. लोकल बाइक बम को कांवरिया पथ में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए जिन-जिन स्थलों से उनके प्रवेश की संभावना है, उन सभी को सील किया जायेगा. प्रशासन बाइक की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करायेगा. इसके लिए एसडीओ पूर्वी को स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.
तय रूट से आना होगा, बीच में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
दूसरी सोमवारी को हुए भगदड़ का एक और कारण पुराने रूट से कांवरियों का आना भी था. काफी संख्या में कांवरिये, जो डीएन हाइस्कूल एवं पुरानी व नयी बाजार स्थित विवाह भवन या धर्मशाला में ठहरे थे, वे दुर्गास्थान मंदिर होते हुए प्रभात सिनेमा चौक के समीप कांवरिया पथ में घुस आये थे. इस बार ऐसा नहीं होगा. माखन साह चौक एवं हनुमान मंदिर मोड़ पर मुख्य कांवरिया पथ पर जुड़ने वाली हर सड़क को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया जायेगा. इसी प्रकार प्रभात सिनेमा चौक से मंदिर तक मार्ग में जुड़ने वाली प्रत्येक गली भी बंद रहेगी. जलाभिषेक के बाद वापसी के लिए इस बार अंडीगोला तक बैरिकेडिंग रहेगी. पहले छाता बाजार चौक तक ही बैरिकेडिंग रहती थी. अंडीगोला की ओर से किसी को भी मंदिर की ओर आने की अनुमति नहीं मिलेगी.
सरैयागंज टावर तक हटेगा अतिक्रमण
एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को निर्देश दिया गया है कि मंदिर से सरैयागंज टावर तक व अंडीगोला रोड में सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण खाली करायें. कांवरियों को लेकर आने वाले टेंपो के लिए सरैयागंज टावर से कंपनीबाग रोड में ही अस्थायी स्टैंड बनाया जायेगा. टेंपो किसी भी हालत में सरैयागंज से अंडी गोला रोड में खड़े नहीं किये जा सकेंगे.
लैंड लाइन नंबर से स्टैटिक मजिस्ट्रेट की बनेगी हाजिरी
दूसरी सोमवारी को कई स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद नहीं थे. इसको लेकर डीएम ने नाराजगी भी जतायी है. तीसरी सोमवारी से ऐसा न हो, इसके लिए सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की लैंड लाइन नंबर से हाजिरी बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए एसडीओ पूर्वी के गोपनीय प्रशाखा में एक कंट्रोल रूम स्थापित रहेगा. इसमें तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की हाजिरी रविवार की सुबह आठ बजे, शाम चार बजे व रात्रि ग्यारह बजे एवं सोमवार की सुबह दो बजे लगेगी.

Next Article

Exit mobile version