बनेगी हाॅस्टल में अवैध रूप से रहनेवाले छात्रों की सूची

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि हॉस्टल में रहनेवाले अवैध छात्रों की सूची तैयार करेगा. राजभवन के आदेश पर विवि ने यह फैसला लिया है. 26 जुलाई के बाद इन्हीं बिंदुओं को लेकर विवि में बैठक होगी. इसमें हॉस्टल के एलाटमेंट से लेकर उसके रख-रखाव पर चर्चा की जायेगी. इसकी रिपोर्ट विवि राजभवन व प्रशासन को सौंपेगा.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 10:08 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि हॉस्टल में रहनेवाले अवैध छात्रों की सूची तैयार करेगा. राजभवन के आदेश पर विवि ने यह फैसला लिया है. 26 जुलाई के बाद इन्हीं बिंदुओं को लेकर विवि में बैठक होगी. इसमें हॉस्टल के एलाटमेंट से लेकर उसके रख-रखाव पर चर्चा की जायेगी. इसकी रिपोर्ट विवि राजभवन व प्रशासन को सौंपेगा.


रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दिनों राजभवन की बैठक में इन्हीं बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. इसके बाद से यह फैसला लिया गया है कि ऐसे छात्रों की सूची तैयार किया जाये, जो काफी दिनों से विवि के हॉस्टल में डेरा जमाये हुए हैं.

हॉस्टल एलाटमेंट की पॉलिसी क्या है, इस पर बैठक की जायेगी. साथ ही हॉस्टल में असुविधाओं की रिपोर्ट भी राजभवन को भेजी जायेगी. हॉस्टल में अवैध छात्रों की सूची जिला प्रशासन कई बार मांग चुका है. लेकिन विवि प्रशासन जिला प्रशासन को ऐसे छात्रों की सूची आज तक उपलब्ध नहीं करा सका है. इससे विवि की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है.