हादसे में दंपती की मौत, चार घंटे पूसा रोड जाम

मुशहरी: सलहा चौक के पास गुरुवार की सुबह 11.30 बजे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी. हादसे में उनके बच्चे भी जख्मी हो गये. हालांकि वे खतरे से बाहर हैं. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 10:09 AM
मुशहरी: सलहा चौक के पास गुरुवार की सुबह 11.30 बजे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दंपती की मौत हो गयी. हादसे में उनके बच्चे भी जख्मी हो गये. हालांकि वे खतरे से बाहर हैं. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को जाम कर दिया. शाम करीब चार बजे मुआवजे का चेक मिलने पर लोग सड़क से हटे. मृतक की पहचान पियर थाना क्षेत्र के तेपरी निवासी दशरथ बैठा (27) व उनकी पत्नी लाडली देवी (24) के रूप में की गयी. उनके बच्चे रागिनी कुमारी (छह वर्ष) व आशीष कुमार (चार वर्ष) का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया.
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिट्टी लदा ट्रक शहर की ओर जा रहा था. उसके पीछे बाइक व ऑटो थे. बाइक पर पति-पत्नी व उनके दो बच्चे थे. बाइक सवार ने ट्रक को आेवरटेक करने का प्रयास किया. इस क्रम में हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी बच्चे को बैकटपुर में निजी क्लिनिक पहुंचाया.इधर हादसे के बाद ट्रक व टेंपो चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकले.
बोचहां विधायक ने डीएम से की बात
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के क्षेत्र के जिला पार्षद उपेंद्र पासवान, मुखिया पति अरुण राम, मुखिया फेंकू राम व उनके परिजन पहुंचे. लोगों ने बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष विकास राय, बीडीओ जफरुद्दीन, सीओ नागेंद्र कुमार सदल-बल पहुंचे. लेकिन मुआवजा मिलने तक पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से लोगों ने इनकार कर दिया. कुछ देर बाद बीडीओ व सीओ चेक बनवाने चले गये. उधर, दिल्ली से विधायक बेबी कुमारी ने घटना की सूचना पर डीएम से दूरभाष पर बात की.
मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक देने का आग्रह किया. शाम चार बजे दोनों मृतकों के बच्चों के नाम से चार-चार लाख का चेक व पारिवारिक लाभ योजना से 20-20 हजार का चेक सीओ ने प्रदान किया. तब जाकर जाम समाप्त हुआ.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. स्थानीय मुखिया राजहंस राय और विधायक प्रतिनिधि सतीश कुमार भी मौके पर थे. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version