वासंतिक नवरात्र आज से

मुजफ्फरपुर : माता की उपासना का विशेष योग वासंतिक नवरात्र आज से शुरू हो रहा है. कलश स्थापना के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक का योग उत्तम माना गया है. इस दौरान कलश स्थापना कर माता की उपासना प्रारंभ की जायेगी. शहर में वासंतिक नवरात्र की तैयारी देर रात तक पूरी की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 4:57 AM

मुजफ्फरपुर : माता की उपासना का विशेष योग वासंतिक नवरात्र आज से शुरू हो रहा है. कलश स्थापना के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक का योग उत्तम माना गया है. इस दौरान कलश स्थापना कर माता की उपासना प्रारंभ की जायेगी. शहर में वासंतिक नवरात्र की तैयारी देर रात तक पूरी की गयी. मंदिरों में कलश स्थापना के लिए गंगाजल से धो कर जगह को पवित्र किया गया. घरों में भी पूजा की तैयारी में लोग जुटे रहे.

माता की उपासना में नौ दिनों तक डूबने वाले लोगों ने पूजन सामग्री सहित अन्य जरूरी सामान की खरीदारी की. कच्ची सराय रोड स्थित मां बंगलामुखी मंदिर, क्लब रोड स्थित देवी मंदिर व दुर्गा स्थान स्थित दुर्गा मंदिर व महेश बाबू चौक स्थित महामाया मंदिर में नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती पाठ किया जायेगा. शाम में माता की आरती होगी. इस दौरान मंदिरों में सुबह शाम दीया जलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version