परीक्षा में तीन हजार छात्र शामिल

मुजफ्फरपुर : अर्थ एजुकेशन की मुजफ्फरपुर- 30 की परीक्षा बखरी डीएवी, मालीघाट, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, टेकAो मिशन स्कूल समस्तीपुर व नवोदय विद्यालय में हुई. परीक्षा में करीब तीन हजार छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के बाद छात्रों ने कहा कि प्रश्नों का स्तर अच्छा था. प्रश्नों का पूरा हल अर्थ के कलमबाग रोड स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 4:58 AM

मुजफ्फरपुर : अर्थ एजुकेशन की मुजफ्फरपुर- 30 की परीक्षा बखरी डीएवी, मालीघाट, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, टेकAो मिशन स्कूल समस्तीपुर व नवोदय विद्यालय में हुई. परीक्षा में करीब तीन हजार छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के बाद छात्रों ने कहा कि प्रश्नों का स्तर अच्छा था. प्रश्नों का पूरा हल अर्थ के कलमबाग रोड स्थित शाखा पर परीक्षा के तुरंत बाद प्रसारित की गयी. जिले के सभी स्कूलों के लगभग सभी छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था.

अर्थ एजुकेशन के तीनों निदेशक प्रशांत चौबे, आशीष त्रिवेदी व विद्या सागर गुप्ता केंद्र पर उपस्थित थे. प्रशांत चौबे ने बताया कि अभिभावक काफी संख्या में आते हैं. आशीष त्रिवेदी ने बताया कि दिनों दिन अर्थ में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये नये नये तरीके अपनाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version