दिव्यांग को प्रमाणपत्र देने में देरी करने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : दिव्यांग को प्रमाणपत्र देने में विलंब करने वाले डॉक्टर पर अब कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रखंडों से शिकायत मिल रही है कि दिव्यांग को प्रमाणपत्र देने में काफी बिलंब किया जाता है. सिविल सर्जन ललिता सिंह को ऐसे डॉक्टर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 11:52 AM
मुजफ्फरपुर : दिव्यांग को प्रमाणपत्र देने में विलंब करने वाले डॉक्टर पर अब कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रखंडों से शिकायत मिल रही है कि दिव्यांग को प्रमाणपत्र देने में काफी बिलंब किया जाता है. सिविल सर्जन ललिता सिंह को ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई का निर्देश दिया.
कहा कि प्रमाणपत्र निर्गत नहीं होने से दिव्यांगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. दोनों एसडीओ को दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्धारित अवधि में उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से जानकारी दी गयी है कि पेंशनधारकों का आधार कार्ड बनाने के लिए प्रखंडों में 25 से 31 जुलाई के बीच शिविर लगेगा.

जिनके पास आधार हाेगा, उनका सिडिंग करवायी जायेगी. डीएम ने आधार कार्ड बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने पर जाेर दिया. वृद्ध लाभुकों का आधार बनाने के लिए विकासमित्रों को जिम्मेवारी देने की बात कही. अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि की समीक्षा में बताया गया है कि राशि देने में विलंब किया जाता है.इस बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा.

Next Article

Exit mobile version