एमडीडीएम ने विवि से मांगी शुल्क वसूली की अनुमति
मुजफ्फरपुर: सरकार के ओर से छात्राओं के नामांकन शुल्क न लेने का काट कॉलेजों ने ढूंढ़ लिया हैं. एमडीडीएम कॉलेज विकास मद के नाम पर शुल्क वसूलने का आवेदन विवि में दिया है. इसमें बताया है कि कॉलेज नामांकन शुल्क तो छात्राओं से नहीं लेगा, लेकिन कॉलेज को विकास के नाम पर 21 बिंदुओं पर […]
मुजफ्फरपुर: सरकार के ओर से छात्राओं के नामांकन शुल्क न लेने का काट कॉलेजों ने ढूंढ़ लिया हैं. एमडीडीएम कॉलेज विकास मद के नाम पर शुल्क वसूलने का आवेदन विवि में दिया है. इसमें बताया है कि कॉलेज नामांकन शुल्क तो छात्राओं से नहीं लेगा, लेकिन कॉलेज को विकास के नाम पर 21 बिंदुओं पर शुल्क वसूलने की अनुमति दी जाये. वसूले गये शुल्क का खर्च कॉलेज में विकास कार्य व छात्राओं के शैक्षणिक गतिविधियाें पर किया जायेगा. अगर ऐसा नहीं होता है, कॉलेज में वित्तीय सकंट की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. जबकि इसको लेकर छात्राओं में काफी नाराजगी है.
डीएसडब्लू डॉ सदानंद सिंह ने बताया कि कॉलेज का पत्र मिला है. अभी तक कोई अनुमति इस तरह की नहीं दी गयी है.
नामांकन शुल्क को लेकर विवादों में रहा है कॉलेज : नामांकन शुल्क को लेकर एमडीडीएम कॉलेज विवादों में रहा है. पिछले साल छात्राओं ने कॉलेज की शिकायत लिखित तौर पर विवि में की थी. छात्राओं ने बताया था कि सरकार ने नामांकन शुल्क माफ कर दिया था, लेकिन कॉलेज ने जबरन नामांकन शुल्क लिया. मामले की जांच विवि स्तर पर शुरू हुई, लेकिन बाद में मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. अभी इस मामले की जांच हुई भी नहीं थी कि एक सप्ताह पहले ही छात्राओं ने फिर से कॉलेज की शिकायत की है. छात्राओं ने विवि रजिस्ट्रार को बताया था कि कॉलेज नामांकन के नाम पर शुल्क मांग रहा है.
इस पर कुलपति ने कॉलेज प्राचार्य से वार्ता कर सख्त निर्देश दिया है कि छात्राओं से नामांकन के नाम पर कोई शुल्क नहीं लेना है.
इन बिंदुओं पर शुल्क वसूलने की मांगी है अनुमति: सामान्य कक्षा शुल्क, क्रीड़ा शुल्क, पात्रिका शुल्क, सांस्कृतिक गतिविधियां, समाज सेवा, गरीब छात्रा सहायता कोष, पुस्तकालय, परिचय पत्र, शैक्षणिक भ्रमण, बागबानी, रेडक्रॉस, बिजली, उपस्कर शुल्क, साइकिल स्टैंड, चिकित्सा, छात्र संघ, विकास, महाविद्यालय परीक्षा, जनरेटर, कॉलेज व्यवस्था, प्रायोगिक कक्षा आदि शामिल हैं.
कॉलेज में नहीं होता छात्र संघ चुनाव
एमडीडीएम कॉलेज ने जिन 21 बिंदुओं पर शुल्क वसूलने की अनुमति मांगी है. उन बिंदुओं में कई ऐसे बिंदु है, जिनके नाम पर कॉलेज शुल्क तो हर साल वसूलता है. लेकिन वह कॉलेज में होता नहीं है. इसमें छात्र संघ चुनाव से लेकर बागबानी आदि शामिल हैं. लेकिन इसके बाद भी कॉलेज इन मदों की राशि छात्राओं से जमा करवाता है. यह केवल एक कॉलेज का मामला नहीं है. विवि के सभी कॉलेजाें में इनके नाम पर शुल्क वसूले जाते हैं.