निगमकर्मियों के साथ से बदली राजनीति की दिशा
मुजफ्फरपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ डिप्टी मेयर के नेतृत्व में पार्षदों का आंदोलन शुक्रवार की शाम भले ही खत्म हो गया, लेकिन यह शहर व निगम की राजनीति को नयी दिशा दे गया. इसकी झलक नगर निगम में शुक्रवार को देखने को मिली. अबतक तो निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षद व शहर के लोग […]
मुजफ्फरपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ डिप्टी मेयर के नेतृत्व में पार्षदों का आंदोलन शुक्रवार की शाम भले ही खत्म हो गया, लेकिन यह शहर व निगम की राजनीति को नयी दिशा दे गया. इसकी झलक नगर निगम में शुक्रवार को देखने को मिली. अबतक तो निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षद व शहर के लोग आवाज उठाते थे, लेकिन शुक्रवार की शाम निगम कर्मियों ने भी जमकर भड़ास निकाली.
धरना स्थगित होने से पूर्व मौजूद कर्मचारी व पेंशनरों ने डिप्टी मेयर व पार्षदों को आपबीती सुनायी और निगम प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. कहा, हुजूर इस निगम की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि अधिकारी तो अधिकारी, लेखा शाखा के कर्मचारी भी शोषण करते हैं.
बकाया एरियर भुगतान से पहले कमीशन की डिमांड करते हैं. कई कर्मियों ने कहा कि हमसे एडवांस कमीशन लिया गया है, लेकिन फंड नहीं होने का बहाना बना एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. डिप्टी मेयर व मौजूद पार्षदों ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान होगा. किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.