14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनभर थाने पर जमे रहे इमाम समर्थक

मुजफ्फरपुर : इमाम की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद हसन चक बंगरा से पहुंचे सैयद अली इमाम और सैयद मौलाना शमसी रजा मौलाना समर्थकों को जेल ले जा रही पुलिस वैन के आगे खड़े हो गये. वे मौलाना व उनके समर्थकों को रिहा करने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी […]

मुजफ्फरपुर : इमाम की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद हसन चक बंगरा से पहुंचे सैयद अली इमाम और सैयद मौलाना शमसी रजा मौलाना समर्थकों को जेल ले जा रही पुलिस वैन के आगे खड़े हो गये. वे मौलाना व उनके समर्थकों को रिहा करने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी वैन के पास पहुंचे. करीब दस मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद इमाम मान गये.

दूसरे गुट का युवक को मौलाना समर्थकों ने खदेड़ा
सुबह से मौलाना समर्थक थाने के बाहर हंगामा कर रहे थे. दूसरे गुट का एक युवक कान में इयर फोन लगाये थाने का चक्कर काट रहा था. उसे देख मौलाना समर्थक आक्रोशित हो गये. उसको पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगे. किसी तरह से भाग कर उसने जान बचायी.
सुबह से ही जुटने लगे थे समर्थक
सैकड़ाेे की संख्या में लोग नगर थाने पर पहुंच गये. थाना परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था. काफी संख्या में महिला, पुरुष, एसएसबी व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी थी. पुलिस बल की अधिक संख्या को देख थाने परिसर के बाहर ही जम गये.
महिलाएं सड़क पर गिर हुई बेहोश: थाना परिसर के बाहर जुटे मौलाना समर्थकों का सब्र का बांध दोपहर एक बजे टूट गया. सभी पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे. हंगामा सुनकर थानाध्यक्ष बाहर निकले. वे आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश करने लगे. मगर कोई समझने को तैयार नहीं था. इसी दौरान आधा दर्जन महिलाएं सड़क पर गिरकर बेहोश हो गयी.
उन्हें रिक्शे में लाद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
सड़क पर लाइन बनाकर बैठ गयी महिलाएं: थाना परिसर के बाहर जुटी महिलाएं गिरफ्तार सभी लोगों को बेकसूर बता रही थी. उनका कहना था कि अगर पुलिस उन्हें भी साथ- साथ जेल भेज दे. उनकी मांग पर पुलिस की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद सभी आक्रोशित होकर लाइन बनाकर सड़क पर बैठ गयी. थानाध्यक्ष व स्थानीय एक महिला जनप्रतिनिधि ने समझा सड़क से जाम हटवाया.
दो घंटे तक चेंबर में हुई वार्तालाप
हसन चक बंगरा से पहुंचे सैयद अली इमाम और सैयद मौलाना शम्सी रजा ने करीब दो घंटे तक एसडीओ पूर्वी और नगर डीएसपी से नगर थाने के चेंबर में बातचीत की. इसके बाद उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उन्हें नहीं रिहा किया गया तो पूरे देश के लोगों को एकत्रित करके आंदोलन शुरू करेंगे.
मौलाना पर दर्ज हैं आठ मामले
इमाम पर आठ मामले दर्ज हैं. इनमें दो फरवरी 2014 को लक्ष्मी देवी की अोर से नगर थाने में लोहे के रॉड से वार कर जख्मी करने, 14 जुलाई 2015 को मिर्जा आजाद हुसैन की ओर से नगर थाने में पुत्र को चाकू मारकर जख्मी कर दिये जाने, 17 नवंबर 2015 को शहनाज बानो की ओर से नगर थाने में मारपीट कर जख्मी करने, वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनवर हुसैन की ओर से 5 जनवरी 2016 को नगर थाने में मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन पर निर्माण कराने व धोखाधड़ी करने, सात फरवरी, 16 को ब्रह्मपुरा थाने में मीरहसन वक्फ स्टेट का निरीक्षण करने वालों पर हमला करने, एक जनवरी 2017 कर्नल हुसैन की ओर से मारपीट कर जख्मी करने, पांच फरवरी 2017 को आबिद असगर की ओर से नगर थाने में जमीन पर जबरन कब्जा करने व आबिद असगर की ओर से जमीन पर जबरन घुसकर कब्जा करने व जान से माने के लिए भाई पर ट्रैक्टर चढ़ाने का मामला दर्ज है.
सीओ के आवेदन पर मौलाना सहित ये बने अभियुक्त
काजिम शबीब, कमरा मोहल्ला के सैयद शाहिद हसन, नासिर हुसैन, युसूफ सज्जाद, ताहिर अब्बास, सैयद ताहिर हुसैन, कौसर अली, मो दाउद, मुर्तुजा हुसैन, सैयद अली अमीर, सैयद मासूम हैदर, मिर्जा यावर अली, सैयद सैफ अब्बास, सैयद नाजिम अली, सैयद मो जब्बाद, सैयद अख्तर हुसैन, मेहदी हुसैन, सैयद एजाज हुसैन, सैयद अनवर इमान, मो रुस्तम अली, सैयद अली इमाम, सैयद सैफ अली, एसबी अली, जॉन रिजवी, सदरे इमाम उर्फ नजरे इमाम, सैयद मासूम हुसैन, सैयद आरिफ हुसैन, नासिर हुसैन, ब्रह्मपुरा के कमर अब्बास जाफरी, फरमान अली, सैयद ओली हैदर.
आग लगाने की धमकी पर केस
मो. तकी खां वक्फ के मोतवल्ली आविद असगर ने मौलाना मो. काजिम शबीब समेत 12 को नामजद व 50 अज्ञात को आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि शुक्रवार को जुमे की नवाज के बाद मौलाना अपने 50 से अधिक समर्थकों के साथ उसके घर पर आ धमके. फिर उसके घर में तालाबंदी कर दी. विरोध करने या पुलिस को सूचना देने पर घर में आग लगा देने की धमकी दी थी.
53 नामजद व 200 अज्ञात प्राथमिकी दर्ज
मोतवल्ली सैयद इसरार हुसैन ने मौलाना काजिम शबीब, सैयद अख्तर हुसैन, सैयद अमीर हुसैन, सैयद मेहंदी हुसैन, रिशि, फरहान हुसैन नाज, सैयद शैफ अब्बास, गुड्डु, बबलु, सैयद आजाद अली, सैयद बाबर हुसैन, सैयद अली अमीर, सैयद मंजूर हुसैन, मो. शफी हसन, नौश,जाहिद हुसैन, नासिर हुसैन, आशिफ हुसैन डायमंड, मिसज जहीर, मुरतुजा अली, नाजीम हुसैन नज्जू, शानू, सैयद शाहिद हुसैन, जॉन रिजवी हीरो, सैयद फैज अब्बास, फैज अब्बास, जाफर अली, नजरे इमाम नज्जू्, फिरोज ईरानी, युसुफ ईरानी, अलिशेर ईरानी, युनूस ईरानी, जितनू मियां, घसीटू, दानिश हुसैन, सराफत हुसैन समेत 200 अज्ञात पर किराये दारों को धमकी देने का आरोप लगाया है.
घर में घुस छेड़खानी व तोड़फोड़ की प्राथमिकी
कमरा मुहल्ला निवासी तनवीर रिजवी ने घर में घुस कर महिलाओं से छेड़खानी करने व विरोध पर नवी शेर उर्फ पुसुन, मेहंदी हुसैन, आसिफ हुसैन, चमन हुसैन, आमिर हुसैन, सैयद जीशान हुसैन, फिरोज ईरानी, युसुफ ईरानी व 15 अज्ञात को आरोपित बनाया है. तनवीर रिजवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे सभी आरोपित हथियार से लैस होकर उसके घर पर हमला बोल दिया. उसके कार्यालय में घुस कर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगा.
शादी पंडाल में तोड़फोड़ में 17 पर प्राथमिकी
कमरा मोहल्ला निवासी सैयद राहत हुसैन के बेटे की शादी पंडाल पर हमला करने का आरोप लगा चंदवारा के मंजूर हुसैन रिषि,अलीशेर हुसैन, नबीशेर हुसैन, यमन अब्बास, सिंटू हुसैन, जाहिद हुसैन, मिर्जा ताज, सैफ हुसैन, मुर्तजा अलि नाजिम हुसैन और ब्रह्मपुरा के अमजद हुसैन, युनूस ईरानी, फिरोज ईरानी, युसुफ अली, आरिफ हुसैन, जिट्टू हुसैन के साथ- साथ अहियापुर थाने के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी जमशेद को आरोपित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें