चोरी के आरोप में मासूम को खंभे से बांध कर पीटा

साहेबगंज : स्थानीय व्यापार मंडल के पास स्थित आजाद रेडिमेड एंड जिंस कलेक्शन नामक दुकान में शनिवार की देर शाम चोरी के आरोप में दुकानदारों ने एक बच्चे की जमकर धुनाई कर दी. उसे खंभे से बांध दिया. लोगों का आरोप था कि वह दुकान से कपड़े चोरी कर भाग रहा था. दुकानदार मो लुकमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 4:15 AM

साहेबगंज : स्थानीय व्यापार मंडल के पास स्थित आजाद रेडिमेड एंड जिंस कलेक्शन नामक दुकान में शनिवार की देर शाम चोरी के आरोप में दुकानदारों ने एक बच्चे की जमकर धुनाई कर दी. उसे खंभे से बांध दिया. लोगों का आरोप था कि वह दुकान से कपड़े चोरी कर भाग रहा था. दुकानदार मो लुकमान ने बताया कि वे भूजा खाने के लिए दुकान से बाहर निकले.

इसी बीच उनकी नजर दुकान पर पड़ी, तो देखा कि एक लड़का दुकान से कपड़ों का बंडल लेकर भाग रहा है. इसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसकी जेब से एक चाभी मिली. इस चाभी से आसपास की दुकानों का शटर खुल जा रहा था. सूचना पर पहुंचे एसआइ इसरार अहमद ने उसे कब्जे में ले लिया. दुकानदार ने इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. एसआइ ने बताया कि उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version